ओम पुरी को पहले से पता था अपनी मौत का वक़्त? दो साल पहले एक इंटरव्यू में बोला था!
ग़ौरतलब है कि ओम पुरी का निधन शुक्रवार सुबह ही हुआ है। जो वक़्त उन्होंने मज़ाक़ में मिसाल के तौर पर बताया था, तक़रीबन उससे कुछ मिनट पहले या बाद में।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sat, 07 Jan 2017 01:06 AM (IST)
मुंबई। ओम अब बस यादों में हैं, मगर उनके निभाए किरदार कभी भुलाए नहीं जा सकेंगे और उनकी कुछ बातें भी। ओम पुरी ने कुछ वक़्त पहले कुछ ऐसा कहा था, जिससे लगता है कि उन्हें अपनी मौत के वक़्त का पूर्वाभास था।
ओम पुरी के चले जाने के बाद उनकी कई बातें याद आती हैं, जो ख़बरों में रही। ऐसी ही एक याद है उनका ख़ुद अपनी मौत का वक़्त मुकर्रर करना। हालांकि ये मज़ाक़ में ही था, लेकिन मौत को देखिए, ओम की एक्टिंग की तरह उनके मज़ाक़ को भी संजीदगी से ले लिया। दो साल पहले ओम पुरी ने बीबीसी हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें मुत्यु से डर नहीं लगता। बीमारी का डर रहता है। जब हम देखते हैं कि बीमारी की वजह से लोग लाचार हो जाते हैं और दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं, उससे डर लगता है। इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मृत्यु का तो आपको पता भी नहीं चलेगा। सोए-सोए चल देंगे। आपको पता भी नहीं चलेगा कि ओम पुरी का कल सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर निधन हो गया। इसे भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता ओम पुरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन! ग़ौरतलब है कि ओम पुरी का निधन शुक्रवार सुबह ही हुआ है। जो वक़्त उन्होंने मज़ाक़ में मिसाल के तौर पर बताया था, तक़रीबन उससे कुछ मिनट पहले या बाद में। जैसे उन्हें इस बात का अहसास हो कि कैसे इस जहां से रुख़सत होना है।