शाहरुख़ की फिल्म में बच्चे की पिटाई, रईस ने सेंसर से ऐसी सजा पाई
इस बुधवार को रिलीज़ हो रही राहुल ढोलकिया की रईस में शाहरुख़ खान के साथ पाकिस्तान की माहिरा खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। रईस के साथ ही रितिक रोशन की ' काबिल ' भी रिलीज़ हो रही है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 23 Jan 2017 02:28 PM (IST)
मुंबई। सेंसर बोर्ड या तो सुधर गया है या लगातार रहे विरोध के चलते उसे अपने तरीके बदलने पर मजबूर होना पड़ा है। कम से कम शाहरुख़ खान की फिल्म रईस को लेकर ऐसा ही लगता है क्योंकि फिल्म के कई सारे कथित विवादित सीन्स पर सेंसर ने कैंची चलाने की बजाय डिसक्लेमर चढ़ा दिया।
बताया जाता है कि फिल्म रईस में बदमाशी करने वाले बच्चे को पीटने का सीन है। उसको दिए जाने वाले शारीरिक दंड को लेकर सेंसर पहले सख्त हुआ कि इस सीन को फिल्म से हटा दिया जाय। बताया जाता है कि बाद में बोर्ड ने रईस के निर्माता रितेश सिधवानी के साथ बैठक की और ये तय हुआ कि वो सीन फिल्म से हटाया नहीं जाएगा बल्कि उसकी जगह ये डिसक्लेमर लगाया जाय कि फिल्म रईस किसी भी तरह के कॉर्पोरल पनिशमेंट को सपोर्ट नहीं करती। इतना ही नहीं रईस में शाहरुख़ खान के धंधे को लेकर भी सेंसर पहले धर्म संकट में रहा। दरअसल रईस , अवैध शराब के धंधे से जुड़े एक माफिया की कहानी है। बताते हैं कि सेंसर ने दो और जगहों पर डिस्क्लेमर लगाने को कहा है। पहला, ये कि ये फिल्म इस तरह के किसी भी धंधे को प्रमोट नहीं करती जो फिल्म में शाहरुख़ खान का किरदार निभाता है। दूसरा।, ये फिल्म एक काल्पनिक कहानी है , किसी व्यक्ति के जीवन पर आधारित नहीं। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकिं काफी समय से ये ख़बरें थी कि रईस , गुजरात के शराब माफिया अब्दुल लतीफ़ की लाइफ पर बेस्ड है।जॉली का LLB फंसा कानूनी पचड़े में , बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका
इस बुधवार को रिलीज़ हो रही राहुल ढोलकिया की रईस में शाहरुख़ खान के साथ पाकिस्तान की माहिरा खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। रईस के साथ ही रितिक रोशन की ' काबिल ' भी रिलीज़ हो रही है।