Move to Jagran APP

'विराट कोहली की पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा'

अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा को हम क्रिकेटर विराट कोहली की पत्‍नी नहीं बता रहे, बल्कि यह गलती एक ऑस्‍ट्रेलियाई टीवी प्रजेंटर ने की। तीसरे टेस्‍ट मैच के आखिरी दिन भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने थीं और इसी दौरान टीवी प्रजेंटेटर मिचेल स्‍लेटर ने अनुष्‍का को

By rohit guptaEdited By: Updated: Wed, 31 Dec 2014 08:22 AM (IST)
Hero Image

मेलबर्न। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को हम क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी नहीं बता रहे, बल्कि यह गलती एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी प्रजेंटर ने की। तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने थीं और इसी दौरान टीवी प्रजेंटेटर मिचेल स्लेटर ने अनुष्का को कोहली की वाइफ बता दिया। इसके बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने अनुष्का को कोहली की मंगेतर कह डाला।

पढ़ें: अनुष्का के हॉट फोटोशूट से खफा हुए विराट कोहली

इस दौरान अनुष्का दर्शक गैलरी में बैठकर कोहली के सपोर्ट में तालियां बजा रही थीं। इसके बाद विराट ने भी अर्धशतक पूरा करने के बाद अनुष्का की ओर बैट दिखाते हुए 'फ्लाइंग किस' किया। ऐसा नहीं कि इस तरह अपने प्यार का इजहार कोहली ने पहली बार किया हो। इससे पहले भी वह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मैच के दौरान 50 रन बनाने के बाद इशारा कर चुके हैं। इसी घटना के बाद विराट और अनुष्का खुलकर सबके सामने अपने रिश्तों को स्वीकार करने लगे हैं।

प्रियंका को स्टेज पर बिकनी पहनकर चलना अच्छा नहीं लगता

विराट ने अनुष्का के बारे में बार-बार सवाल पूछे जाने पर कहा था कि अगर आप किसी को एक साथ देखते हैं तो इसका मतलब साफ है। इसमें इतना परेशान होने की बात क्या है और गलत क्या है। हम दोनों को ही निजी जिंदगी के बारे में सार्वजनिक रूप से बोलना पसंद नहीं है और मीडिया को भी निजी रिश्तों की इज्जत करनी चाहिए।

क्या वाकई रितिक रोशन को डेट कर रही हैं कंगना रनौत?