ऑस्कर नामित डिजाइनर 'मोहनजोदाड़ो' में
फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर पूर्व में सफल ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर आधारित फिल्म 'जोधा अकबर' दे चुकेहैं। फिल्म में कॉस्ट्यूम, लोकेशन और ट्रीटमेंट की खासी सराहना हुई थी। उससे उत्साहित आशुतोष गोवारिकर की अगली पेशकश 'मोहनजोदाड़ो' है। फिल्म पूरी तरह एपिक लगे, उसकी खातिर ऑस्कर के लिए नामित कॉस्ट्यूम डिजाइनर अप्रैल फेरी को फिल्म से जोड़ा गया है।
फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर पूर्व में सफल ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर आधारित फिल्म 'जोधा अकबर' दे चुकेहैं। फिल्म में कॉस्ट्यूम, लोकेशन और ट्रीटमेंट की खासी सराहना हुई थी। उससे उत्साहित आशुतोष गोवारिकर की अगली पेशकश 'मोहनजोदाड़ो' है। फिल्म पूरी तरह एपिक लगे, उसकी खातिर ऑस्कर के लिए नामित कॉस्ट्यूम डिजाइनर अप्रैल फेरी को फिल्म से जोड़ा गया है। फेरी इससे पहले मशहूर हॉलीवुड फिल्में 'टर्मिनेटर : राइज ऑफ मशीन', 'इलिजियम', 'सरोगेट्स', 'जुरासिक पार्क' और अगले साल आने वाली 'रोबोकॉप' में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। फिल्म 'मैवरिक' के लिए उनका नाम 67 वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित किया गया था, जबकि 'रोम' के लिए वे ऐमी अवार्ड जीत चुकी हैं।
'मोहनजोदाड़ो' से जुड़ फेरी काफी खुश हैं। वे कहती हैं, 'आशुतोष गोवारिकर के काम से जुड़कर रोमांच का अनुभव हो रहा है। खास बात यह है कि फिल्म का ताल्लुक प्राचीन युग से है। उस वक्त लोगों के पहनावे और खान-पान की जानकारी काफी कम लोगों को है। उस लिहाज से इस फिल्म के कलाकारों की वेशभूषा को तैयार करना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग होगा।'