Move to Jagran APP

Exclusive: फिल्म की पब्लिसिटी के लिए सेंसर को घसीटा जाता है, निहलानी भड़के

दरअसल पिछले काफी समय से सेंसर बोर्ड विवादों में रहा है और फिल्म मेकर्स ने सेंसर के कामकाज पर उंगली उठाते हुए हमेशा पक्षपात करने का आरोप लगाया है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 19 Apr 2017 03:06 PM (IST)
Hero Image
Exclusive: फिल्म की पब्लिसिटी के लिए सेंसर को घसीटा जाता है, निहलानी भड़के
 रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन(सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि फिल्म को चर्चा में लाने और पब्लिसिटी के लिए हमेशा सेंसर बोर्ड का नाम विवादों में घसीटा जाता है।

एक इंटरव्यू के दौरान सेंसर प्रमुख ने आरोप लगाया कि बॉलीवुड के फिल्म निर्माता और निर्देशक जब देखते हैं कि उनकी फिल्मों को लेकर कोई माहौल नहीं बन रहा है तो वो ऐसी बातों को उछाल देते हैं जिससे सेंसर निशाने पर आ जाता है और उस मुद्दे के बहाने उनकी फिल्मों की चर्चा होने लगती है। पहलाज निहलानी कहते हैं " जो भी आपत्तिजनक चीजें होती हैं, वो किस कॉन्टेक्स्ट में बोली गई हैं और किस सेंटेंस में कही गई हैं, वो जब तक पूरा किसी को मालूम नहीं होगा, कोई कैसे कुछ भी कह सकता है। यह एक प्लेटफॉर्म है। जिस दिन फिल्म रिलीज़ होने वाली होती है, उसी दिन विवाद खड़ा कर दिया जाता है। उन लोगों को समझना चाहिए कि सेंसर बोर्ड उनके फिल्म मार्केटिंग का ठिकाना नहीं है। जब उनकी फिल्मों की चर्चा नहीं हो रही होती तो वो सेंसर का इस्तेमाल करने लगते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के नाम का इस्तेमाल करते है।

यह भी पढ़ें:पड़ताल : सुनील ग्रोवर नहीं , ये है कपिल शर्मा शो की गिरती रेटिंग की सबसे बड़ी वजह 

दरअसल पिछले काफी समय से सेंसर बोर्ड विवादों में रहा है और फिल्म मेकर्स ने सेंसर के कामकाज पर उंगली उठाते हुए हमेशा पक्षपात करने का आरोप लगाया है।