शर्मिला टैगोर को पाकिस्तानी अधिकारियों ने वाघा सीमा पर रोका
पाक अधिकारियों ने मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को वाघा सीमा पर रोक दिया। वह लाहौर साहित्य उत्सव में भाग लेने के बाद रविवार को भारत लौट रही थीं।
लाहौर। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को पुलिस रिपोर्ट साथ में नहीं होने के कारण वाघा सीमा पर रोक दिया। वह लाहौर साहित्य उत्सव में भाग लेने के बाद रविवार को भारत लौट रही थीं।
प्रियंका के पास नहीं है वक्त, 'जय गंगाजल' के प्रमोशन में अकेेले पड़े प्रकाश झा
चार दिन के लाहौर प्रवास में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भेंट के कारण पंजाब सरकार ने शर्मिला को आधिकारिक प्रोटोकॉल दिया। इसके कारण पुलिस की एक टीम भी उनको छोड़ने वाघा सीमा तक आई थी, लेकिन यहां पहुंचने के बाद आव्रजन अधिकारियों ने उनको पुलिस रिपोर्ट साथ में न होने के कारण सरहद पार करने की इजाजत नहीं दी गई।
जाट आंदोलन पर बोले रणदीप हुडा, 'बावले होन की जरूरत ना है'
इसके बाद साथ आए एक प्रोटोकॉल अधिकारी ने पुलिस स्टेशन से संपर्क कर रिपोर्ट का इंतजाम किया। हालांकि इस प्रक्रिया में लगभग दो घंटे लग गए और इस दौरान शर्मिला टैगोर का मन बदल गया। उन्होंने एक दिन बाद सोमवार को भारत जाने का फैसला किया और होटल चली गईं।
पाकिस्तानी पीएम ने डिनर पर बुलाया
नवाज शरीफ ने शनिवार को शर्मिला टैगोर के सम्मान में अपने घर पर शानदार रात्रिभोज का आयोजन किया। शर्मिला के लाहौर प्रवास के दौरान नवाज ने उनको अपने आवास रायविंड पैलेस आने का निमंत्रण दिया। शर्मिला टैगोर के प्रशंसक रहा नवाज शरीफ का पूरा परिवार भी इस मौके पर उपस्थित था। खुद उनकी बेटी मरियम नवाज ने उनकी अगवानी की। नवाज शरीफ ने उनसे अभिनेता दिलीप कुमार का हालचाल भी पूछा।