पाकिस्तान ने भी बना ली अपनी दंगल, और हिट भी हो रही है
सोबिया खान ने नसीम की बीबी का रोल किया है जबकि सिद्रा नूर, महक नूर, निशा भट्टी और निगार चौधरी ने महावीर सिंह फोगट की बेटियों का रोल निभाया है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 25 Feb 2017 10:44 AM (IST)
मुंबई। पाकिस्तान भले ही बॉलीवुड की फिल्मों को अपने यहां रिलीज़ करने से कतराता हो लेकिन पडोसी मुल्क के लोगों में भारतीय सिनेमा के लिए दीवानगी का आलम ज़रा भी कम नहीं हुआ है और इसका सबसे बड़ा सबूत है दंगल।
जा हां , फिल्म ना सही पकिस्तान वालों ने दंगल पर हू- ब - हू एक नाटक बना लिया है जो इन दिनों पाकिस्तान में खूब चर्चा में है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक लाहौर के एक थियेटर ग्रुप तमाशील ने दंगल पर बेस्ड एक नाटक बनाया है और उसके पोस्टर भी ठीक वैसे ही हैं जैसे आमिर खान की दंगल के। इस नाटक में पाकिस्तानी रंगमंच के जाने माने अभिनेता नसीम विक्की ने महावीर सिंह फोगट का रोल निभाया है। ठीक वैसा ही जैसा आमिर खान का रोल दंगल में है। नाटक के निर्माता सिकंदर बट के मुताबिक इस नाटक के लिए तीन सेट बनाये गए हैं जिसमें से एक अखाडा भी तैयार किया गया है। सोबिया खान ने नसीम की बीबी का रोल किया है जबकि सिद्रा नूर, महक नूर, निशा भट्टी और निगार चौधरी ने महावीर सिंह फोगट की बेटियों का रोल निभाया है।ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि पाकिस्तान में किसी हिट बॉलीवुड फिल्म पर कोई नाटक बनाया गया हो। इससे पहले भी आमिर खान की फिल्म पीके, शाहरुख़ खान की देवदास और सलमान खान की तेरे नाम पर नाटक बन चुका है।