अदनान सामी के भारतीय नागरिकता पाने की राह में पाक ने बढ़ाईं मुश्किलें
पाकिस्तानी गायक अदनान सामी के भारतीय नागरिक बनने के प्रयायों को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तानी अधिकारियों ने राष्ट्रीय पहचान को लेकर उनके कथित ‘अनुचित व्यवहार’ के कारण उन्हें ‘नागरिकता त्यागने का प्रमाणपत्र’ जारी करने से इंकार कर दिया है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों के
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी गायक अदनान सामी के भारतीय नागरिक बनने के प्रयायों को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तानी अधिकारियों ने राष्ट्रीय पहचान को लेकर उनके कथित ‘अनुचित व्यवहार’ के कारण उन्हें ‘नागरिकता त्यागने का प्रमाणपत्र’ जारी करने से इंकार कर दिया है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों के इस कदम से अदनान सामी की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर मनीषा कोइराला भी बोलीं
यह प्रमाण पत्र ऐसी किसी पाकिस्तानी नागरिक के लिए जरूरी है, जो किसी अन्य देश की नागरिकता हासिल करना चाहता है। इसी साल अगस्त में अदनान सामी को इस बुनियाद पर भारत में अनिश्चिकालीन समय के लिए रहने की इजाजत मिल गई थी कि मानवीय कारणों से उनके रहने को कानूनी मान्यता देने से संबंधित उनकी अपील लंबित है।
अनुष्का शर्मा को बिल्कुल भी नहीं पसंद ऐसे सवाल
वहीं, नागरिकता त्यागने की प्रक्रिया से जुड़े पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने प्रमाणपत्र जारी करने से इसलिए इंकार कर दिया, क्योंकि अदनान सामीन ने अपनी राष्ट्रीयता से जुड़े दस्तावेज फेंक दिए थे। आपको बता दें कि इस साल 2,000 पाकिस्तानी वहां की नागरिकता छोड़ चुके हैं। वहीं पिछले पांच साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऐसे 3,400 मामले सामने आ चुके हैं। खैर, अब अगर अदनान सामी को जब तक नागरिकता त्यागने का प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाएगा, तब तक उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिल सकती।