भारतीयों के खिलाफ बोलना पाकिस्तानी कलाकार को पड़ा भारी, चुकानी पड़ी कीमत
पाकिस्तानी कलाकार मार्क अनवर ने अपने ट्वीट में भारतीयों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद आईटीवी नेटवर्क ने उनके खिलाफ एक्शन ले लिया।
नई दिल्ली। उड़ी आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और तल्खी आ गई है। इस बार तो मनोरंजन जगत भी अपने गुस्से को रोक नही पा रहा है। एक के बाद एक कई प्रतिक्रियाएं आती जा रही है। अब पाकिस्तानी कलाकार मार्क अनवर ने कश्मीर मुद्दे पर भारतीयों के खिलाफ अपमानजनक नस्ली ट्वीट किया है, जिसकी उन्हें कीमत भी चुकानी पड़ी है।
ब्रेकअप के बाद कट्रीना हैं रणबीर से इतनी नाराज, इस बात से समझ जाएंगे आप45 साल के अनवर को इस टिप्पणी के बाद ब्रिटिश सीरिययल 'कोरोनेशन स्ट्रीट' से बाहर कर दिया गया है। आईटीवी चैनल ने कहा कि अनवर को तत्काल प्रभाव से कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया है। काफी समय से चल रहे इस सीरियल में अनवर, शरीफ नजीर नाम का किरदार निभा रहे थे। एक अखबार के जरिए आईटीवी नेटवर्क के प्रमुखों को अनवर की नस्लीय ट्विट्स के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने अनवर के खिलाफ ये कदम उठाया।
रणबीर के साथ इंटिमेट सीन से बच्चन परिवार है ऐश्वर्या से नाराज, ये रहा सबूत
अनवर ने अपने ट्विट्स में कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत पर निशाना साधा है। इसके साथ ही पाकिस्तानी कलाकारों से भारत में काम ना करने की भी अपील भी की है। हालांकि अपने विवादित बयान के बाद अनवर ने भारतीयों से माफी मांगते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।