पंडित रविशंकर मरणोपरांत ग्रेमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट
दुनिया के जाने-माने सितारवादक पंडित रवि शंकर को उनकी एलबम 'द लिविंग रूम सेशन पार्ट-2' के लिए मरणोपरांत 56वें ग्रेमी अवार्ड के लिए नामित किया गया। उन्हें यह नामांकन वर्ल्ड म्यूजिक एलबम श्रेणी में दिया गया। रविशंकर का पिछले साल दिसंबर में
By Edited By: Updated: Sun, 08 Dec 2013 08:34 AM (IST)
लॉस एंजिलिस। दुनिया के जाने-माने सितारवादक पंडित रवि शंकर को उनकी एलबम 'द लिविंग रूम सेशन पार्ट-2' के लिए मरणोपरांत 56वें ग्रेमी अवार्ड के लिए नामित किया गया। उन्हें यह नामांकन वर्ल्ड म्यूजिक एलबम श्रेणी में दिया गया। रविशंकर का पिछले साल दिसंबर में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
रविशंकर को इससे पूर्व मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट ग्रैमी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान प्री ग्रैमी समारोह में उनकी दोनों बेटियों अनुष्का शंकर और नोहरा जोंस ने ग्रहण किया था। पिछले साल उनकी एलबम 'द लिविंग रूम सेशन पार्ट-1' को वर्ल्ड म्यूजिक एलबम अवार्ड दिया गया था। वर्ल्ड म्यूजिक एलबम श्रेणी में गिप्सी किंग्स, फेमी कुटी और लेडी स्मिथ ब्लैक मामबाजो के नाम भी शामिल हैं। बॉलीवुड सितारों से सजी आंग ली के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' के संगीतकार माइकल डाना को भी ग्रेमी के लिए नामांकित किया गया। लाइफ ऑफ पाई की एलबम में भारत की शास्त्रीय गायिका बांबे जयश्री के गीत को पिछले साल ऑस्कर के लिए भी नामित किया गया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर