ओपनिंग वीकेंड में 'पार्च्ड' और 'बैंजो' ने कमाए इतने करोड़
'पार्च्ड' के साथ रिलीज हुई 'बैंजो' की स्थिति बेहतर रही, लेकिन बजट और लागत के हिसाब से फिल्म के कलेक्शंस कमजोर बताए जा रहे हैं।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2016 05:06 PM (IST)
मुंबई। अजय देवगन की फिल्म 'पार्च्ड' ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ आंकड़ा भी नहीं छू सकी। हालांकि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में 'पार्च्ड' की जमकर सराहना हुई है।
लीना यादव निर्देशित फिल्म 'पार्च्ड' शुक्रवार (23 सितंबर) को सीमित सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ट्रेड सोर्सेज के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने महज 12 लाख का कलेक्शन किया। वीकेंड के बाकी दिनों में भी 'पार्च्ड' को खास जंप नहीं मिली। शनिवार को फिल्म ने 22 लाख और रविवार को 28 लाख का कलेक्शन किया। ओपनिंग वीकेंड में 'पार्च्ड' ने 62 लाख जमा किए। 'पार्च्ड' के कम बिजनेस की एक वजह पाइरेसी को भी माना जा रहा है। फिल्म के कुछ विवादित सींस पहले ही लीक हो गए थे। बाद में पूरी फिल्म रिलीज से पहले इंटरनेट पर लीक हो गई। पार्च्ड की निर्देशक लीना यादव को मिल रही हैं धमकियां, जानें क्यों! बॉलीवुड में डायरेक्टर लीना यादव की ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले वो 'शब्द' और 'तीन पत्ती' डायरेक्ट कर चुकी हैं। 'पार्च्ड' वुमन ओरिएंटिड फिल्म है, जिसमें सुरवीन चावला, राधिका आप्टे और तनिष्ठा चटर्जी ने मुख्य किरदार निभाए हैं।
अक्षय कुमार ने जो काम किया है, वो कोई असली हीरो ही कर सकता है! 'पार्च्ड' के साथ रिलीज हुई 'बैंजो' की स्थिति बेहतर रही, लेकिन बजट और लागत के हिसाब से फिल्म के कलेक्शंस कमजोर बताए जा रहे हैं। रवि जाधव निर्देशित फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 5.92 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि रितेश देशमुख और नर्गिस फाखरी ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।