कोल्हापुर में पद्मावती के सेट पर आगजनी , जमकर तोड़फोड़
सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल बम भी फेंके गए , हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। तोड़फोड़ और आगजनी की वजह से वहां रखे शूटिंग के सामान को भारी नुकसान पहुंचा है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 15 Mar 2017 11:54 AM (IST)
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का निर्माण अधर में पड़ता नज़र आ रहा है। राजस्थान के बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लोगों के एक समूह ने पद्मावती के सेट पर तोड़फोड़ करने के साथ आग लगा दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में है।
बता दें कि जनवरी में जयपुर में लगाए गए पद्मावती के सेट पर करणी सेना के लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की थी और भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी जिसके बाद शूटिंग बंद कर भंसाली मुंबई वापस आ गए थे। इसके बाद पद्मावती के शूटिंग के लिए कोल्हापुर के मसई पठार इलाके को चुना गया था। बताया जाता है कि घटना मंगलवार रात दो बजे की है जब कुछ लोगों का एक समूह पद्मावती के सेट पर पहुंचा। लोग लाठी-डंडों से लैस थे। सेट पर पहले तोड़फोड़ की गई और फिर आग लगा दी गई। उस समय वहां फिल्म के सितारे या क्रू नहीं था लेकिन कुछ सुरक्षाकर्मी थी जिनके साथ भी मारपीट की गई।आलिया भट्ट को इस धाकड़ काम के चलते मिल गया नया नाम
सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल बम भी फेंके गए , हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। तोड़फोड़ और आगजनी की वजह से वहां रखे शूटिंग के सामान को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि पठार का इलाका होने के कारण फायर ब्रिगेड वहां समय से नहीं पहुंच सकी। गांव वालों की मदद से आग बुझाई गई। कोल्हापुर और पन्हाला पुलिस ने इस मामले की जांच का काम शुरू किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जितेंद्र के कज़िन ब्रदर नितिन कपूर ने ख़ुदकुशी की दरअसल ये सारा विवाद पद्मावती में दीपिका पादुकोण के किरदार रानी पद्मिनी को लेकर है। कुछ संगठनों का आरोप है कि भंसाली , अलाउद्दीन ख़िलजी के साथ रानी पद्मिनी के प्रेम संबंधों पर फिल्म बना कर रानी की छवि बिगाड़ रहे हैं , जो लोगों की भावनाओं को आहात करने का काम है।