'फिल्लौरी' पर चोरी का आरोप लगाने वाले फ़िल्ममेकर पर ही लगा ज़ुर्माना
गुजराती फ़िल्म मंगल फेरा के निर्माताओं ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दावा किया था कि फिल्लौरी उनकी फ़िल्म की कॉपी है।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Fri, 24 Mar 2017 01:11 PM (IST)
मुंबई। अनुष्का शर्मा की फ़िल्म 'फिल्लौरी' सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है, मगर इससे जुड़ी एक ऐसी दिलचस्प ख़बर आ रही है। फिल्लौरी पर चोरी का इल्ज़ाम लगा, मगर अदालत ने ऐसा फ़ैसला दिया, कि सब हैरान रह गए।
फिल्लौरी में दिखाया गया है कि एक एनआरआई लड़के का मंगल दोष दूर करने के लिए शादी से पहले उसकी एक पेड़ से शादी करवाई जाती है, मगर उस पर एक भूतनी रहती है, जो पेड़ से शादी के बाद लड़के को अपना पति मानने लगती है। लड़के का किरदार सूरज शर्मा ने निभाया है, जबकि भूतनी के रोल में फ़िल्म की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गुजराती फ़िल्म मंगल फेरा के निर्माताओं ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दावा किया था कि फिल्लौरी उनकी फ़िल्म की कॉपी है। फिल्लौरी की रिलीज़ रोकने के निर्माताओं ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी। मगर, अदालत में मंगल फेरा के निर्माता अपना दावा साबित नहीं कर सके, जिसके बाद अदालत ने ना सिर्फ़ याचिका रद्द कर दी, बल्कि निर्माताओं पर अदालत का वक़्त ज़ाया करने के लिए 5 लाख रुपए का ज़ुर्माना भी डाल दिया। इसे भी पढ़ें- आख़िरी वक़्त पर सेंसर बोर्ड ने दिए फिल्लौरी के इस हिस्से को हटाने के आदेश
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मंगल फेरा के निर्माताओं ने फिल्लौरी के प्रोड्यूसर्स को लीगल नोटिस भी भेजा था, जिसके बाद उन्हें बताया गया था कि फ़िल्म लड़की की शादी पेड़ से करने की कहानी पर आधारित है। मगर, जवाब से वो संतुष्ट नहीं हुए और कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप को लेकर हाई कोर्ट चले गए।