रणवीर-दीपिका की 'रामलीला' पर लगेगी रोक?
फिल्म 'रामलीला' अपने अलग अंदाज के लिए जितनी चर्चा में है उतनी ही अपने विवादों के लिए भी सुर्खियों में है। पहले फिल्म के पोस्टर और टैग लाइन पर आपत्ति जताई गई थी और अब फिल्म पर हिंदू धर्म की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है। फिल्म के खिलाफ एक याचिका दायर कर इसकी रिलीज पर रोक लगाने की कवायद की जा रही है।
By Edited By: Updated: Tue, 08 Oct 2013 01:10 PM (IST)
मुंबई। फिल्म 'रामलीला' अपने अलग अंदाज के लिए जितनी चर्चा में है, उतनी ही अपने विवादों के लिए भी सुर्खियों में है। पहले फिल्म के पोस्टर और टैग लाइन पर आपत्ति जताई गई थी और अब फिल्म पर हिंदू धर्म की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है। फिल्म के खिलाफ एक याचिका दायर कर इसकी रिलीज पर रोक लगाने की कवायद की जा रही है।
पढ़ें : रामलीला बनी विवादों की लीला सूत्रों ने बताया कि फिल्म रिलीज के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि फिल्म लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। फिल्म में दो धर्मो के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश की गई है। याचिका पर इस हफ्ते हाइ कोर्ट में सुनवाई होनी है। याचिकाकर्ता के मुताबिक फिल्म में जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है उससे सिर्फ महिलाओं का ही असम्मान नहीं हो रहा है बल्कि पूरी बिरादरी का अपमान हो रहा है, जो कतई मंजूर नहीं है। फिल्म में एक राजपूत लड़की एक दूसरे समुदाय के लड़के से प्रेम करती है।
गौरतलब है कि ये याचिका सिद्धराजसिंह चुड़ासामा की ओर से दायर की गई है। याचिका सिर्फ फिल्म के खिलाफ नहीं बल्कि निर्माता, फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड, गुजरात सरकार, निर्देशक इन सब के खिलाफ दायर की गई है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर