Move to Jagran APP

'पीके' ने दुनियाभर में कमाए 368 करोड़

आमिर खान की फिल्म 'पीके' बॉक्स-ऑफिस पर लगातार कमाल दिखा रही है। रिलीज के आठ दिनों में फिल्म ने भारत में 283 करोड़ का कलेक्शन कर दिखाया है। वेकेशन सीजन के चलते विदेशों में फिल्म 85 करोड़ बटोर चुकी है। 'पीके' न सिर्फ दर्शकों के बल्कि आलोचकों के दिलों में

By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 27 Dec 2014 02:42 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'पीके' बॉक्स-ऑफिस पर लगातार कमाल दिखा रही है। रिलीज के आठ दिनों में फिल्म ने भारत में 283 करोड़ का कलेक्शन कर दिखाया है। फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े से कुछ ही कदम दूर है।

सलमान खान की बर्थे पार्टी में पहुंचे सितारे!

वेकेशन सीजन के चलते विदेशों में फिल्म 85 करोड़ बटोर चुकी है। 'पीके' न सिर्फ दर्शकों के बल्कि आलोचकों के दिलों में भी जगह बना चुकी है। साल की आखिरी रिलीज होने की वजह से उम्मीद की जा रही ये लंबे समय तक थिएटरों में लगी रहेगी।

'लिंगा' देखते वक्त थिएटर में ही हुई रजनीकांत के फैन की मौत

दुनियाभर में 368 करोड़ बटोरने के साथ ही 'पीके' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सातवीं फिल्म बन गई है। ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कब तक थिएटरों में बनी रहेगी और कुल कितनी कमाई करेगी।

आडवाणी को पसंद आई 'पीके'