वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बनी पीके
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की नई फिल्म 'पीके' ने इस वीकेंड (सप्ताहांत) बॉक्स ऑफिस पर 95.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं। फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी दी है। इसके साथ ही पीके पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई।
By rohitEdited By: Updated: Tue, 23 Dec 2014 09:17 AM (IST)
मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की नई फिल्म 'पीके' ने इस वीकेंड (सप्ताहांत) बॉक्स ऑफिस पर 95.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं। फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी दी है। इसके साथ ही पीके पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई।
पढ़ें: पीके के वो 10 राज, जिन्हें जानकर दंग रह जाएंगे आपराजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर के साथ अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म भारत की 5200 सहित दुनियाभर में छह हजार स्क्रींस पर 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी।पढ़ें: दोबारा लिखनी पड़ी थी पीके की कहानी
पीके ने रविवार को रिकॉर्ड 38.24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह शनिवार के मुकाबले 30 फीसद अधिक थी। फिल्म ने शुक्रवार को 26.63 करोड़ और शनिवार को 30.34 करोड़ रुपये कमाए। इसने सप्ताहांत तक कुल 95.21 करोड़ की कमाई की है।पढ़ें: पीके में आमिर के कपड़ों का राज जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
दर्शकों से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे आमिर का अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय कहा जा रहा है। फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा, हिरानी और यूटीवी ने मिलकर किया है।पढ़ें: चोर बाजार से खरीदा गया था पीके का ट्रांजिस्टरपहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई के मामले में हैप्पी न्यू ईयर सबसे आगे हैं, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये फिल्म बुधवार को रिलीज हुई थी इसलिए यह तीन दिन नहीं पांच दिन की कमाई है। चेन्नई एक्सप्रेस का वीकेंड भी चार दिन का था। तीन दिन के वीकेंड के लिहाज से पीके सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है।पढ़ें: अंग प्रदर्शन के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है ये हीरोइनपहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
हैप्पी न्यू ईयर: 109 करोड़ रुपयेधूम3: 107 करोड़ रुपयेचेन्नई एक्सप्रेस: 99 करोड़ रुपयेपीके: 95 करोड़ रुपयेकिक: 84 करोड़ रुपये
हैप्पी न्यू ईयर: 109 करोड़ रुपयेधूम3: 107 करोड़ रुपयेचेन्नई एक्सप्रेस: 99 करोड़ रुपयेपीके: 95 करोड़ रुपयेकिक: 84 करोड़ रुपये