Move to Jagran APP

'बाजीराव मस्तानी' की रिलीज पर रोक के लिए फिर याचिका दायर

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की रिलीज में आ रही बाधाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई है। पेशवा बाजीराव 1 और उनकी पत्नी मस्तानी के परिवार के चार लोगों ने

By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 04 Dec 2015 09:26 AM (IST)

मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की रिलीज में आ रही बाधाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई है।

'हेट स्टोरी 3' में शरमन जोशी के बोल्ड सीन्स देख उनकी बेटी ने कहा....

पेशवा बाजीराव 1 और उनकी पत्नी मस्तानी के परिवार के चार लोगों ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच के सामने याचिका दायर की है। इस याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है।

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

याचिका में कहा गया है कि फिल्म में उनके वंशजों की गलत छवि को पेश किया गया है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।

याचियों में से एक अवैस बहादुर ने कहा, 'भंसाली की बाजीराव मस्तानी, जिसका मकसद लाभ कमाना है, फिल्म के प्रोमोज और गानों के मुताबिक ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरह से पेश किया गया है।'

अवैस ने आगे कहा, 'हमारे लिए फिल्म के सीन्स बेहद आपत्तिजनक हैं और हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।'

अवैस का दावा है कि वो बाजीराव और मस्तानी की आठवीं पीढ़ि के सदस्य हैं। उनके वकील ए एन शेख ने बताया कि हाई कोर्ट ने याचिका के लिए कोई तारीख तय नहीं की है।

पिछले दिनों पुणे कोर्ट में भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया था।

'बोल्ड सीन' की शूटिंग के वक्त ऐसा महसूस करते हैं करण सिंह ग्रोवर