शाहरुख के सेट पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी!
फिल्मकारों को अक्सर सेट पर राजनीति से जुड़े फिल्म यूनियनों की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे यूनियनों को पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया चेतावनी दे चुके हैं, मगर वे अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने महबूब स्टूडियो में शाहरुख खान के
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 08 Apr 2015 02:30 PM (IST)
मुंबई। फिल्मकारों को अक्सर सेट पर राजनीति से जुड़े फिल्म यूनियनों की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे यूनियनों को पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया चेतावनी दे चुके हैं, मगर वे अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने महबूब स्टूडियो में शाहरुख खान के एक एड शूट को निशाना बनाने की कोशिश की, मगर पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही वहां से फरार हो गए।
इस फिल्म से सामने आ जाएंगे बॉलीवुड के 'सेक्स सीक्रेट' एक सूत्र के मुताबिक, 'पिछले शनिवार रात को शाहरुख एक एड शूट कर रहे थे। तभी 50-60 राजनीतिक कार्यकर्ता वहां अा धमके और शूट रोकने को कहने लगे। साथ ही बिना इजाजत विदेशी कलाकारों को लेने के लिए आपत्ति जताने लगे और उनके दस्तावेज दिखाने की मांग करने लगे। स्टूडियो के बाउंसर और प्रोडक्शन टीम के सदस्यों ने उन्हें सेट पर आने से रोका।बाप रे...! 12 घंटे पानी के अंदर रही ये एक्ट्रेस
एक सूत्र ने बताया, 'कार्यकर्ताओं ने विदेशी कलाकारों को लेने के लिए जुर्माने के तौर पर प्रोड्यूसर से तीन-चार लाख रुपये भी मांगे। जब उन्होंने मना कर दिया तो राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बहस करना और धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद हमें पुलिस को बुलाना पड़ा।' आमिर खान को 21 हजार लड़कियों में से कोई नहीं आई पसंद!
एड शूट के लाइन प्रोड्यूसर अपर्ण फर्नांडिस ने बताया, 'कुछ देर के लिए शूट बाधित हुआ, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के तुरंत बाद फिर से शूट शुरू हो गया। जैसे ही पुलिस आई, वे सब फरार हो गए। हमने विदेशी कलाकारों को लेने के लिए पहले ही इजाजत और वर्क परमिट ले ली थी। बांद्रा पुलिस इंस्पेक्टर विलास सुतर ने काफी मदद की। हमारा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई इश्यू नहीं है, लेकिन इस तरह के रैकेट को रोकने की जरूरत है।'तस्वीरें: एक इवेंट में शामिल होने पहुचीं सुष्मिता-एशा