Move to Jagran APP

पूनम पांडे का एप हुआ बैन, ऐसा क्या था उसमें

पूनम पांडे आमतौर पर मीडिया में बने रहने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाती हैं और सोशल मीडिया में उनके कई सारे बोल्ड वीडियोज भरे पड़े हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 22 Apr 2017 02:00 PM (IST)
Hero Image
पूनम पांडे का एप हुआ बैन, ऐसा क्या था उसमें
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अपनी बोल्ड अदाओं के लिए फेमस पूनम पांडे ने खुद का एक एप शुरू किया था लेकिन इससे पहले वो एप आगे बढ़ता गूगल और एप्पल ने उस पर बैन लगा दिया।

ये बात खुद पूनम पांडे ने मुंबई में एक कार्यक्रम में बताई। उन्होंने बताया कि लांच होने के पांच मिनट में 15000 लोगों ने इसे डाउनलोड किया लेकिन इस पर तुरंत पाबंदी भी लग गई। पूनम कहती हैं "मुझे नहीं पता की क्या हुआ है? मैं अभी आपको एप दिखाउंगी, आप देखकर बताइए उसमें ऐसा क्या है कि गूगल और एप्पल ने बैन कर दिया।" अब भले ही पूनम पांडे को ना पता हो लेकिन इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि जिस तरह का कंटेंट वो प्रोवाइड करती हैं , उस कारण पाबंदी लगाई गई हो।

यह भी पढ़ें:बे-ग़म नहीं कर पाएगी विद्या को बेगम जान की कमाई ,Lowest Weekend 

पूनम पांडे आमतौर पर मीडिया में बने रहने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाती हैं और सोशल मीडिया में उनके कई सारे बोल्ड वीडियोज भरे पड़े हैं। कुछ समय पहले उन्होंने 20 मिनिट की मोबाइल एडल्ट फिल्म भी बनाई थी।