Move to Jagran APP

दुनिया को बांट रही है संप्रदायों के खिलाफ नफरतः बिग बी

एक तरफ जहां देश में अलग-अलग संस्कृतियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं और संप्रदायों के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में अमिताभ बच्चन ने समाज में भारतीय सिनेमा के बड़े योगदान को लेकर बात की। बिग बी ने कहा कि भारतीय सिनेमा

By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 15 Nov 2015 10:57 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। एक तरफ जहां देश में अलग-अलग संस्कृतियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं और संप्रदायों के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में अमिताभ बच्चन ने समाज में भारतीय सिनेमा के बड़े योगदान को लेकर बात की।

रणबीर का 'तमाशा' जारी, अब दीपिका को लेकर किया ये मजाक

बिग बी ने कहा कि भारतीय सिनेमा ने सांप्रदायिक सौहार्द और प्यार का माहौल बनाने में बड़ा योगदान किया है। उन्होंने ये बात 21वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाषण के दौरान कही।

अमिताभ ने कहा, 'भारतीय सिनेमा ने शुरुआत से ही प्यार, न्याय और सामाजिक एकता का पाठ पढ़ाया है। और खासतौर पर सांप्रदायिक भेदभाव और नफरत को खत्म करने में योगदान दिया है।'

अमिताभ बच्चन का बयान ऐसे समय में आया है जब देश में असहिषणुता को लेकर बहस चल रही है और इसके चलते कई प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपने पुरस्कार लौटा दिए हैं।

बिग बी ने कहा, 'ऐसे समय में जब संस्कृतियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं और संप्रदायों के आधार पर दुनिया को बांटने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में रबिंद्रनाथ टैगोर के द्वारा सिखाए गए समानता और सांस्कृतिक विविधता के पाठ को याद करना बेहद जरूरी है।'

इस मौके पर अमिताभ ने टैगोर की कविता भी सुनाई।

प्रीति जिंटा ने 'प्रेग्नेंट डॉल' रानी मुखर्जी के साथ ली सेल्फी