परदेस गई 'देसी गर्ल' ने पंजाबी तड़का लगाने के लिए खेला ये दांव
प्रियंका प्रोडक्शन की इस पंजाबी फिल्म को करण गुलानी डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि फिल्म में अमरिंदर गिल , रंजीत बावा और सिमी चेहली की अहम् भूमिकाएं हैं।
By ManojEdited By: Updated: Fri, 23 Sep 2016 02:26 PM (IST)
मुंबई। टीवी शो 'क्वांटिको' और हॉलीवुड फिल्म ' बेवॉच' ने प्रियंका चोपड़ा का नाम दुनिया की बड़ी सेलेब्रिटीज में भले ही शुमार करवा दिया हो लेकिन फिल्मों के जरिये अपनी देसी जड़े ढूंढने निकली प्रियंका ने पंजाबी फिल्मों के लिए एक बड़ा दांव खेला है।
मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा ने दो साल पहले पर्पल पेबल्स पिक्चर्स नाम की प्रोडक्शन कंपनी बनाई थी और उस बैनर पर अब तक वो भोजपुरी में ' बम बम बोल रहा है काशी' और मराठी में ' वेंटिलेटर' नाम की फ़िल्में बना चुकी है। उनका अगला पड़ाव पंजाब है और वो इस भाषा में 'सरवन' नाम की फिल्म बना रही है जिसकी काफी शूटिंग कनाडा और चंडीगढ़ में हो चुकी है। भारत आ कर अपनी जड़ों को तलाश करने वाले एक एन आर आई की कहानी पर बन रही इस फिल्म को प्रियंका काफी लार्ज स्केल पर बनाना चाहती है इसलिए अब उसने बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर वाशू भगनानी से हाथ मिलाया है। बताया जा रहा है कि इस कोलैबरेशन से फिल्म को भारत और विदेशों में भारतीय मूल के लोगों तक पहुंचाने में आसानी होगी।दूसरे के 'लांच बॉक्स' पर हाथ साफ करेंगे महानायक, साथ देंगे वरुण
प्रियंका चोपड़ा ने पहले ही ये कह दिया था कि भले ही वो इन दिनों अपने विदेशी प्रोजेक्ट्स में बिजी हो लेकिन वो किसी भी कीमत पर भारतीय फिल्मों से दूर नहीं हो सकती और इसी कारण उन्होंने अलग अलग भारतीय भाषाओं में फ़िल्में बनाने का बीड़ा उठाया है। प्रियंका प्रोडक्शन की इस पंजाबी फिल्म को करण गुलानी डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि फिल्म में अमरिंदर गिल , रंजीत बावा और सिमी चेहली की अहम् भूमिकाएं हैं।