बनारसी साडिय़ों को प्रमोट करेंगी प्रियंका चोपड़ा
वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध साड़ी को अब और शोहरत दिलाने में सिने तारिका प्रियंका चोपड़ा भी मददगार साबित होंगी। पूर्व विश्व सुंदरी व सिने तारिका
लखनऊ। वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध साड़ी को अब और शोहरत दिलाने में सिने तारिका प्रियंका चोपड़ा भी मददगार साबित होंगी। पूर्व विश्व सुंदरी व सिने तारिका प्रियंका चोपड़ा।न केवल बनारसी कला व हुनर की ब्रांडिंग करेंगी बल्कि फैशन की दुनिया में इसके स्वरूप को और निखारेंगी। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय ने फिल्म अभिनेत्री को 'ब्रांड अम्बेसडर' बनाया है।
भारत सरकार का वस्त्र मंत्रालय वाराणसी के पावरलूम बुनकरों पर मेहरबान हुआ है। पावरलूम सेंटर के अलावा शहर के बुनकर बाहुल्य इलाकों में वीविंग क्लस्टर खोलने को मंत्रालय ने मंजूरी दी है। खटर-पटर से दूर बिना आवाज ही तेज गति से चलने वाले देशी-विदेशी पारवलूम सब्सिडी पर बुनकरों को सर्वसुलभ कराए जाएंगे। वाराणसी के बुनकरों से जुड़ी तमाम योजनाओं को लेकर वस्त्र मंत्रालय की सचिव जोहरा चटर्जी ने कल वाराणसी में अफसरों के साथ बैठक की। जोहरा चटर्जी ने कहा कि बनारसी साड़ी में खासकर हैंडलूम वस्त्रों का प्रचार-प्रसार तेजी से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बनारस में कभी हैंडलूम की बहार रही लेकिन अब स्थिति ठीक उल्टी है। करीब डेढ़ लाख जुगाड़ टेक्निक वाले (कबाड़ वाले पुराने) पावरलूमों की खटर-पटर से लोगों की नींद में खलल पड़ता हैं।
राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी जमीन
वस्त्र मंत्रालय के वाराणसी परिक्षेत्र प्रभारी सहायक निदेशक पी. सिंह ने बताया कि बनारस में पावरलूम सर्विस सेंटर खोलने के लिए जमीन राज्य सरकार को उपलब्ध करानी है। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजने की तैयारी है। जमीन मिलते ही सेंटर का काम शुरु होगा।