प्रियंका की इस फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट, ऐसे कपड़ों से सेंसर को नहीं ऐतराज़
पहलाज निहलानी - भारतीय फिल्म निर्माताओं को बिकिनी को लेकर हो हल्ला करने से बचना चाहिए। हां , कुछ आपत्तिजनक शब्द और गालियां थीं, जिन्हें हटा दिया गया।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 22 May 2017 07:26 PM (IST)
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच को भारतीय सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ के लिए पास कर दिया है और मज़े की बात है कि सेंसर बोर्ड को फिल्म के स्विमसूट सीन्स से कोई दिक्कत नहीं है।
सेंसर सूत्रों के मुताबिक सेंसर ने शुक्रवार को सेथ गॉर्डन डायरेक्टेड बेवॉच को देखा और पांच कट के साथ ए सर्टिफिकेट दे दिया है। जिन पांच कट्स को रिकमेंड किया गया है उसमें चार वर्बल और एक विजुवल सीन है। इस फिल्म में Dwayne Johnson और Zac Efron मुख्य भूमिकाओं में हैं जबकि प्रियंका चोपड़ा विक्टोरिया लीड्स के अहम् निगेटिव किरदार में हैं। ये फिल्म नब्बे के दशक के फेमस टीवी शो बेवॉच पर आधारित है जिसमें बीच पर स्विमसूट के काफी सीन्स प्रेजेंट किये गए थे। फिल्म में भी ऐसा ही होगा लेकिन सेंसर को कोई आपत्ति नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर प्रमुख पहलाज निहलानी ने कहा है कि इन बिकिनी सीन्स को हटाने की कोई जरूरत नहीं समझी गई। भारतीय फिल्म निर्माताओं को बिकिनी को लेकर हो हल्ला करने से बचना चाहिए। हां , कुछ आपत्तिजनक शब्द और गालियां थीं, जिन्हें हटा दिया गया। लेकिन कुछ बैड- लेंग्वेज को रखा गया है क्योंकि वो सही सन्दर्भ में इस्तेमाल हो रहे थे। फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट सिर्फ बिकिनी नहीं गलत शब्दों के लिए भी दिया गया है।यह भी पढ़ें:New Song: हाफ गर्लफ्रेंड के बाद अब आ गया फुल बॉयफ्रेंड
भारत में दो जून को रिलीज़ हो रही बेवॉच का हाल ही में मियामी में प्रीमियर हुआ जिसमें प्रियंका भी मौजूद थीं।