प्रियंका चोपड़ा के नाम एक और उपलब्धि, हॉलीवुड में हासिल किया ये मुक़ाम
प्रियंका चोपड़ा की डेब्यू हॉलीवुड फ़िल्म बेवॉच अगले महीने रिलीज़ हो रही है। हाल ही में प्रियंका की मराठी होम प्रोडक्शन फ़िल्म वेंटीलेटर को तीन नेशनल अवॉर्ड्स मिले हैं।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Thu, 13 Apr 2017 03:29 PM (IST)
लॉस एंजेलिस। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने नाम का डंका बजा रही हैं। प्रियंका को अब ट्रिबेका फ़िल्म फेस्टिवल 2017 की ज्यूरी में शामिल किया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस ज्यूरी में एमी ब्रेग, शीला नेविंस, बिलेम डेफो, जेसी प्लेमांस और मेलानी लिंस्की भी शामिल हैं। प्रियंका ने जब से क्वांटिको में एलेक्स पेरिश का किरदार निभाया है, पश्चिम में भी उनके फै़ंस की तादाद में काफी इजाफ़ा हुआ है। प्रियंका इस ज्यूरी में डाक्यूमेंट्री और स्टूडेंट विज़नरी कांप्टीशंस को जज करेंगी। विनर्स के नाम फेस्टिवल अवॉर्ड सेरेमनी में घोषित किए जाएंगे। फेस्टिवल अवॉर्ड्स 27 अप्रैल को बीएमसीसी ट्रिबेका परफॉर्मिग आर्ट्स सेंटर में आयोजित किए जा रहे हैं। फ़िल्म फेस्टिवल 19-30 अप्रैल तक चलेगा, जिसे माइकल रेपेपोर्ट होस्ट करेंगे। ये भी पढ़ें: कुलभूषण मामले में सलीम ख़ान ने पाकिस्तान को दी नसीहत
प्रियंका चोपड़ा की डेब्यू हॉलीवुड फ़िल्म बेवॉच अगले महीने रिलीज़ हो रही है। हाल ही में प्रियंका की मराठी होम प्रोडक्शन फ़िल्म वेंटीलेटर को तीन नेशनल अवॉर्ड्स मिले हैं, जिसके बाद फ़िल्म फेस्टिवल की ज्यूरी मेंबर बनना उनके हुनर और शोहरत की मिसाल है।