Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्टार नहीं बनना चाहती प्रियंका

मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को दर्शकों से दीपावली की बढि़या सौगात मिली है। 'कृष 3' ने 250 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया है। 'राम लीला' में उनका डांस नंबर भी सुर्खियां बटोर रहा है। अब सबकी नजरें उनकी 'मैरीकॉम' पर लगी हुई हैं। वे बताती हैं, 'फिल्म 'मैरीकॉम' मेरे करिय्

By Edited By: Updated: Wed, 13 Nov 2013 05:01 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को दर्शकों से दीपावली की बढि़या सौगात मिली है। 'कृष 3' ने 250 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया है। 'राम लीला' में उनका डांस नंबर भी सुर्खियां बटोर रहा है। अब सबकी नजरें उनकी 'मैरीकॉम' पर लगी हुई हैं। वे बताती हैं, 'फिल्म 'मैरीकॉम' मेरे करियर की सबसे मुश्किल फिल्म है। आमतौर पर बॉयोपिक फिल्में या तो किसी बुजुर्ग इंसान की जीवनी पर बनती है या फिर जिनका देहांत हो चुका हो। 'मैरीकॉम' पहली ऐसी फिल्म है, जो न किसी बुजुर्ग शख्सियत की कहानी है और न किसी मृत व्यक्ति की। मैरीकॉम अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉक्सर हैं। फिल्म और किरदार में उनकी पर्सनैलिटी झलके, उसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। मैंने जिंदगी में कभी किसी तरह का खेल नहीं खेला। उस सूरत में एक प्लेयर को पोट्रेट करना कितना चुनौतीपूर्ण होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उनकी रूटीन और कार्यप्रणाली समझने के लिए मैं उनसे मिली। इंफाल गई। वहां बॉक्सिंग कैंप गई। बॉक्सर कैसे प्रैक्टिस करते हैं, उस बारे में भी जाना-समझा। उस रोल के लिए मैंने वजन भी काफी कम किया है।'

पढ़ें:प्रियंका बनीं इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसडर

प्रियंका आगे कहती हैं, 'मुझे मैरीकॉम की शख्सियत से प्यार है। वह काफी सिंपल हैं। कोई चाहत नहीं रखतीं। मैं भी उनकी तरह हूं। मुझे भी न तो फेम चाहिए, न ही उतना पैसा। मुझे गेमचेंजर बनना है। मुझे स्टार या बेस्ट ऐक्ट्रेस बनने की भी चाहत नहीं है। एक ऐसा इंसान बनना है, जो अपनी राह बनाए। किसी और के बनाए रस्ते पर नहीं चलना। मेरी सोच मेरी फिल्मों की च्वॉइस से बखूबी झलकती है। मैं अलग-अलग किस्म की फिल्में करती हूं, जो आमतौर पर कम ही अभिनेत्रियां करती हैं। जब 'फैशन' की थी, तब सबने मना किया था। सब कहते रहे कि महिला केंद्रित फिल्में कौन देखता है? जब हीरोइन के करियर का अंत हो रहा हो, तब लोग वैसी फिल्में करते हैं। तुम क्यों कर रही हो? उस वक्त फिल्मों में आए बस तीन साल हुए थे। सबने मुझे वह फिल्म करने से मना किया, लेकिन मैंने फिल्म की और सफल रही। जब मैंने 'ऐतराज' की, तब भी लोगों ने सोनिया राय का रोल करने से मना किया था। सबने कहा, सोनिया राय नेगेटिव रोल है। यह रोल कर तुम वैम्प बनकर रह जाओगी। कोई तुम्हें हीरोइन के रूप में कास्ट नहीं करेगा। वह फिल्म भी सफल हुई। मुझे अवार्ड मिला। उसके बाद की फिल्मों में मुझे हीरोइन के लिए कास्ट किया गया। राकेश रोशन ने 'ऐतराज' के रशेज देखकर मुझे कास्ट किया। जब मैंने 'बर्फी' की, तो उस वक्त भी लोगों ने कहा, तुम्हें डीग्लैम अवतार में कौन देखेगा? 19 साल की ऑस्टिस्टिक लड़की का रोल किसी कैरेक्टर आर्टिस्ट को करना चाहिए। म्यूजिक कोई और नहीं कर रहा है। मैं ग्लोबल लेवल पर उस क्षेत्र में भी योगदान देने की कोशिश कर रही हूं।'

सलमान खान और शाहरुख खान जैसे कलाकार खुद को लार्जर दैन लाइफ रोल में ही समेट कर रखते हैं। प्रियंका फिर क्यों विविध रोल कर रही हैं? प्रियंका कहती हैं, 'पहली बात तो यह है कि स्टारडम के रूप में उनका जो कद है, उसके तो आसपास भी मैं नहीं फटकती। उसका दस फीसदी भी अगर मैं हासिल कर लूं, तो वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। दूसरी चीज यह है कि मुझे स्टार या सुपरस्टार नहीं बनना। काम करते-करते वह मुकाम हासिल हो जाए, यह अलग मसला है। मैं वहां पहुंचना चाहती हूं, लेकिन अपने तरीके से। मैं टिपिकल हीरोइन की तरह सफलता अर्जित नहीं करना चाहती कि फिल्म में बेस्ट गाने हों। बड़ा बैनर हो। साथ ही आज के दौर की टिपिकल कमर्शियल फिल्में करने की भी जरूरत नहीं है। आपके पास हुनर होना चाहिए, तभी आप सस्टेन करेंगे। मैं एक आर्टिस्ट हूं। खुद को क्रिएटिव समझती हूं, लिहाजा हर रोल व प्रोजेक्ट में अपनी क्रिएटिव इनपुट देना चाहती हूं। मुझे सिर्फ अदाकारी करके खुशी व संतुष्टि नहीं मिलती।'

इतनी गहरी सोच ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीतने से पहले से ही थी या फिर वक्त के साथ परिपक्वता आई। प्रियंका जवाब देती हैं, 'वक्त के साथ ही आई। फिल्मों में आने के बाद मुझे तीन-चार साल लगे यह समझने में कि एक्टिंग क्या चीज है? मुझे कहां पता था कि मार्क पर चलना होता है। कपड़े एक खास तरीके से पहनने होते हैं। मुझे कुछ पता नहीं था और कोई सिखाने वाला भी नहीं था। वैसी सूरत में मुझे चार-पांच साल लग गए उन चीजों को सीखने-समझने में। अब मैं वैसी स्थिति में हूं कि अपनी शर्तो पर काम कर सकूं।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर