Move to Jagran APP

कहीं काट-छांट ने तो नहीं बिगाड़ी 'मिस्‍टर एक्स' की कहानी!

इमरान हाशमी स्‍टारर फिल्‍म 'मिस्‍टर एक्‍स' उम्‍मीद के अनुसार बिजनेस नहीं कर पा रही है। कहीं इसके पीछे निर्माताओं की कोई गलती तो नहीं। बताया जा रहा है कि रिलीज से पहले 'मिस्‍टर एक्‍स' में कुछ काट-छांट की गई थी।

By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 22 Apr 2015 08:59 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'मिस्टर एक्स' उम्मीद के अनुसार बिजनेस नहीं कर पा रही है। कहीं इसके पीछे निर्माताओं की कोई गलती तो नहीं। बताया जा रहा है कि रिलीज से पहले 'मिस्टर एक्स' में कुछ काट-छांट की गई थी।

देखिए, शाहिद की होने वाली बीवी की साड़ी में कुछ तस्वीरें हुईं वायरल

फिल्म 'मि. एक्स' के प्रोड्यूसर्स को शायद फिल्म को लेकर पहले से ही पूर्वाभास हो गया था। खबरी के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियो और विशेष फिल्म्स ने फिल्म रिलीज के पहले ही 10 मिनट की काट-छांट करवा दी थी।

सूत्र ने कहा, 'जब पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा हो गया और फिल्म को सेंसर किया गया, तभी प्रोड्यूसर ने तय किया कि फिल्म में 10-12 मिनट के फुटेज हटा दिए जाएं। यह बहुत ही अनुपयोगी हैं। यह दर्शाता है कि फिल्म को लेकर आंतरिक स्तर पर ही माहौल सहज तो नहीं था।'

इसे भी पढ़ें: तो क्या नरगिस फाखरी को लड़कियों में है दिलचस्पी?

सूत्र ने कहा, 'भट्ट चाहते थे कि फिल्म 'मि. एक्स' बच्चों के लिए बनाई फिल्म साबित हो। वे इमरान हाशमी की प्रोफाइल भी बदलना चाहते थे। मगर यह नहीं हो पाया।'

अब फिल्म 'मि. एक्स' एकाएक नॉन स्टारर बन चुकी है। फॉक्स स्टार को यह सोचना पड़ेगा कि वो कौन से प्रोजेक्ट अपने हाथ में लें। फिल्म 'बैंग बैंग' के समय स्टूडियो ने दावा किया था कि फिल्म से पैसा बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: 'किस...' के चक्कर में इस एक्ट्रेस के पैरों में आई मोच!

लेकिन फॉक्स स्टार ने जितनी भी फिल्में प्रोड्यूस की हैं वो एक नॉन-प्रॉफिटेबल प्रोजेक्ट ही साबित हुई हैं।
अब सारी नजरें 'बॉम्बे वेलवेट' पर लगी हुई है। इसके लिए फॉक्स स्टार ने 120 करोड़ रुपए लगाए हैं।