Move to Jagran APP

इंदौर पहुंचने से पहले ही सनी लियोन को लेकर मच गया बवाल

सनी लियोन का अतीत उनका पीछा आज भी नहीं छोड़ रहा है। अब मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में उनकी एंट्री पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, एकता कपूर और सनी लियोन अगले हफ्ते अपनी फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' के प्रचार के लिए इंदौर जा रही हैं और अभी से वहां इनका विरोध शुरू हो गया है।

By Edited By: Updated: Wed, 12 Mar 2014 12:00 PM (IST)
Hero Image

मुंबई (भारती दुबे)। सनी लियोन का अतीत आज भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। अब मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में उनकी एंट्री पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, एकता कपूर और सनी लियोन अगले हफ्ते अपनी फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' के प्रचार के लिए इंदौर जा रही हैं और अभी से वहां इनका विरोध शुरू हो गया है। लेकिन इस विरोध के बावजूद एकता अपना इंदौर दौरा रद्द नहीं करेंगी।

पढ़ें : सनी का लिप लॉक सीन

सूत्रों ने बताया कि इंदौर में बजरंग दल के सदस्य एकता और सनी के इस शहर में होने वाले दौरे पर पाबंदी लगाना चाहते हैं। इसलिए मॉल के मालिक को भी चेतावनी दी गई है कि सनी या फिल्म से जुड़े किसी भी शख्स को मॉल में एंट्री ना करने दी जाए। लेकिन एकता ने तय कर लिया है कि वे अगले हफ्ते फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां हर हाल में जाएंगी।

पढ़ें : सनी लियोन को बुलाएंगे कपिल

एकता का कहना है, ' इंदौर उनके लिए अहम मार्केट है और इसलिए हमने वहां के प्रशासन को इस बारे में लिखित में बता दिया है। आखिरकार फिल्म का मकसद लोगों से जुड़ना होता है और वहीं करेंगे।'

इंदौर के सी 21 मॉल के मालिक पिंटू छाबड़ा ने बताया, 'इस मॉल को रागिनी एमएमएस-2 के प्रमोशन के लिए चुना गया है। सनी के अतीत से कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है, हमें पता है कि बजरंग दल के सदस्य हमारे लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं, लेकिन हम एकता और सनी का स्वागत करेंगे।'