पंजाब सरकार ने 'नानक शाह फकीर' की रिलीज पर लगाई रोक
पंजाब सरकार ने नई फिल्म 'नानक शाह फकीर' पर बढ़ते विवाद को देखते हुए इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर दो महीने तक रोक लगा दी है। इस फिल्म को लेकर सिख समुदाय में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। यह फिल्म गुरू नानक देव जी की जिंदगी और उनकी
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 16 Apr 2015 01:34 PM (IST)
नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने नई फिल्म 'नानक शाह फकीर' पर बढ़ते विवाद को देखते हुए इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर दो महीने तक रोक लगा दी है। इस फिल्म को लेकर सिख समुदाय में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। यह फिल्म गुरू नानक देव जी की जिंदगी और उनकी शिक्षाओं पर आधारित है।
इस एक्ट्रेस के स्टेडियम में पहुंचते ही चलने लगता है भज्जी का बल्ला! यह विवादित पंजाबी फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी। इसके दो दिन बाद ही पंजाब की अकाली दल सरकार का इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का फैसला सामने आ गया। ये क्या...जेनेलिया ने एक ही लहंगे में निपटा दी दो शादियां!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली से बातचीत में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने दावा किया था कि यह फिल्म सिख नियमों का उल्लंघन करने वाली है। मालूम हो कि हरिंदर सिंह सिक्का की यह पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है।