अब शबाना आजमी ने भी गजेंद्र चौहान पर साधा निशाना
जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी गजेंद्र चौहान पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि बड़े सांस्कृतिक पदों के लिए योग्यता का भी एक दायरा और पैमाना होना चाहिए। बड़े संस्थान जैसे एफटीआईआई के बड़े पदों के लिए तो योग्यता का पैमाना होना ही चाहिए।
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 04 Oct 2015 04:27 PM (IST)
नई दिल्ली। जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी गजेंद्र चौहान पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि बड़े सांस्कृतिक पदों के लिए योग्यता का भी एक दायरा और पैमाना होना चाहिए। बड़े संस्थान जैसे एफटीआईआई के बड़े पदों के लिए तो योग्यता का पैमाना होना ही चाहिए।
पता है सलमान कौन सी फिल्म देखने को हैं बेकरार? हाल ही में एक मलयालम टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में शबाना ने कहा, 'हो सकता है कि बीजेपी पद विशेष पर अपने ही किसी व्यक्ति को बैठाना चाहती हो, मगर इसके लिए भी योग्यता का पैमाना तो होना ही चाहिए। हमें इस बात पर ही ध्यान देने की जरूरत है।' उन्होंने बताया, 'हमारे पास श्याम बेनेगल, मृणाल सेन जैसे लोग एफटीआईआई में थे। ऐसे में वहां होने वाले व्यक्ति को इस योग्यता का तो होना ही था।'एक्स-बॉयफ्रेंड की वजह से ऐश्वर्या नहीं बन पाईं बाजीराव की मस्तानी!
इन दिनों संस्थान के चैयरमैन गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। कुछ छात्र हड़ताल पर बैठे हुए हैं। शबाना ने कहा ' मैं देख सकती हूं कि इस मामले पर गहरा असंतोष उभरकर सामने आ रहा है। लोग इस बात से बेहद खफा है। हमारे पास सरकार है। हर मुद्दे पर खुलकर बात होना चाहिए।'