Move to Jagran APP

पाकिस्तान में इंडियन फ़िल्मों पर लगा बैन ख़त्म, 'रईस' और 'काबिल' होंगी रिलीज़

पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों को बैन कर दिया गया था। इसके बाद काबिल और रईस वहां रिलीज़ होने वाली पहली फ़िल्में होंगी।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 25 Jan 2017 04:57 PM (IST)
पाकिस्तान में इंडियन फ़िल्मों पर लगा बैन ख़त्म, 'रईस' और 'काबिल' होंगी रिलीज़

मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म रईस और रितिक रोशन की काबिल के लिए पाकिस्तान से अच्छी ख़बर आ रही है। ये दोनों फ़िल्म पड़ोसी मुल्क़ में अब रिलीज़ हो सकेंगी। इसके लिए ज़रूरी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है।

हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन की वजह से पिछले काफी वक़्त से पड़ोसी मुल्क़ में हिंदुस्तानी फ़िल्मों की रिलीज़ पर बैन लगाया हुआ था। मगर पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार काबिल और रईस को एक स्पेशल सरकारी पैनल ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने एक कमेटी बनाई थी, जिसने दोनों फ़िल्मों की स्क्रीनिंग के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय को जानकारी दी। ख़बरों के मुताबिक़ नवाज़ शरीफ़ जल्द दोनों फ़िल्मों की रिलीज़ के लिए एनओसी जारी करने वाले हैं। इसमें दो दिन का वक़्त लगेगा और फिर रिलीज़ को रास्ता साफ़ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- रईस और काबिल की टक्कर ख़त्म, गुरु-शिष्य का प्रेम शुरू

पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों को बैन कर दिया गया था। इसके बाद काबिल और रईस वहां रिलीज़ होने वाली पहली फ़िल्में होंगी। बताते चलें कि उरी अटैक्स के बाद दोनों मुल्क़ों के बीच पनपे तनाव के बाद इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में बैन कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी फ़िल्म इंडस्ट्री ने अपने यहां भारतीय फ़िल्मों की रिलीज़ पर रोक लगा दी थी।

इसे भी पढ़ें- क़िले में बदला पद्मावती का सेट, किस बात से डरे हुए हैं भंसाली

इसी तनाव की वजह से रईस से डेब्यू कर रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा ख़ान प्रमोशन के लिए इंडिया नहीं आ सकी थीं। इंडिया में रईस और काबिल आज (25 जनवरी) को रिलीज़ हो चुकी हैं।