Move to Jagran APP

सेंसर ने नहीं की Daring, अब दर्शकों की कोर्ट में रईस की Hearing

रईस इस महीने की 25 तारीख़ को सिनेमाघरों में आएगी जहां उसका मुकाबला रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर ' काबिल ' से होना है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 19 Jan 2017 05:42 PM (IST)
सेंसर ने नहीं की Daring, अब दर्शकों की कोर्ट में रईस की Hearing

मुंबई। कटक के बाराबती स्टेडियम में युवराज सिंह और एम एस धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी देख कर उसे शेरों के ज़माने वाले डायलॉग से जोड़ रहे शाहरुख़ खान को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि उनकी रईस भी सेंसर बोर्ड से कुछ मामूली कट्स के साथ सर्टिफाइड कर दी गई है।

सेंसर बोर्ड ने रईस को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म में सिर्फ छह ऑडियो कट्स दिए गए हैं। फिल्म के लगातार फेमस हो रहे डायलॉग्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और ना ही विजुवल्स काटे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म का रनिंग टाइम दो घंटे 20 घंटे रखी गई है। सत्तर के दशक की डायलॉगबाज़ी से भरपूर शाहरुख़ खान की ये फिल्म गुजरात के एक शराब माफिया की कहानी है। राहुल ढोलकिया निर्देशित रईस में शाहरुख़ खान के साथ पाकिस्तान की माहिरा खान हीरोइन हैं और साथ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी अहम् रोल है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा लड़कियों को ऐसे ताड़ते हैं , पहली डेट पर हुआ ये हाल

रईस इस महीने की 25 तारीख़ को सिनेमाघरों में आएगी जहां उसका मुकाबला रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर ' काबिल ' से होना है।