Move to Jagran APP

कामयाबी के जश्न में 'रईस' का Dry Day, सक्सेस पार्टी में नहीं छलकेंगे जाम

शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म रईस का बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार सफ़र जारी है। फ़िल्म ने रिलीज़ के चार दिनों में क़रीब 75 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 30 Jan 2017 11:42 AM (IST)
कामयाबी के जश्न में 'रईस' का Dry Day, सक्सेस पार्टी में नहीं छलकेंगे जाम

मुंबई। रईस ने पर्दे पर बॉटल के जिस धंधे की बदौलत कामयाबी हासिल की और जश्न मनाने का मौक़ा मिला, उसी बॉटल से रियल लाइफ़ में शाह रूख़ ख़ान रहेंगे दूर। शाह रूख़ की रईस की सक्सेस का जश्न मनाएंगे, लेकिन पार्टी में जाम नहीं छलकेंगे।

शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म रईस का बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार सफ़र जारी है। फ़िल्म ने रिलीज़ के चार दिनों में क़रीब 75 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। ऐसे में पार्टी तो बनती है। दिलचस्प बात ये है कि फ़िल्म में शाह रूख़ के किरदार को शराब की तस्करी का धंंधा करते हुए दिखाया गया है और अपने धंधे के लिए उनकी ईमानदारी और निष्ठा भी सबने देखी। अम्मी जान कहती हैं कि कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, इसी लाइन को फॉलो करते हुए रईस पूरी फ़िल्म में नज़र आया।

इसे भी पढ़ें- जॉली एलएलबी की दलीलों से सेंसर बोर्ड भी इंप्रेस, बिना कट के पास

रईस की टीम 30 जनवरी को पहला वीकेंड पार होने के बाद कामयाबी का जश्न मनाने वाली है। बता दें कि 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांंधी की पुण्य तिथि भी है। रईस की बैकग्राउंड भी गुजरात की है। ऐसे में रईस की टीम ने तय किया है कि वो कामयाबी का जश्न बिनी शराब के ही मनाएंगे। वैसे भी 30 को ड्राई डे होता है लिहाज़ा टीम इस बात का पूरा मान रखेगी।

इसे भी पढ़ें- फैंस के सिर चढ़ी रईस की दीवानगी, इस तरह जता रहे प्यार

रईस ने प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने एक स्टेटमेंट जारी करके इसकी पुष्टि की है। स्टेटमेंट में कहा गया है- ''फ़िल्म को मिले क्रिटिकल रिस्पांस और दर्शकों की प्रतिक्रिया से पूरी टीम बेहद ख़ुश है। ये एक परफेक्ट कांबिनेशन है। ऐसा लगता है कि सबकी कोशिश कामयाब हुई है। इसलिए हम उन सभी के साथ सफलता का जश्न मनाएंगे, जो इस सफ़र के साथी रहे हैं।''

इसे भी पढ़ें- शूटिंग बंद कर लौटे भंसाली, अलाउद्दीन-पद्मावती के सीन पर दी सफ़ाई

स्टेटमेंट में आगे कहा गया है कि बॉक्स ऑफ़िस पर मिल रहा रिस्पांस भी पॉजिटिव है। फ़िल्म ने रिलीज़ के 3 दिनों में ही 60 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है।