शाहिद कपूर की 'उड़ता पंजाब' के विवाद में राहुल गांधी भी कूदे
'उड़ता पंजाब' को लेकर जारी विवाद में अरविंद केजरीवाल के बाद राहुल गांधी भी कूद पड़े हैं और इसके लिए प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने निशाने पर भी लिया है।
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 08 Jun 2016 11:25 AM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। डायरेक्टर अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है। यह सिर्फ बॉलीवुड और सेंसर बोर्ड के बीच का मुद्दा नहीं रहा। यह राजनीति से जुड़ चुका है और इस विवाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कूद पड़े हैं और वो भी सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ खड़े हो गए हैं।
संजय दत्त की बेटी ने दादा को लेकर किया ये दिल छू लेने वाला पोस्टये है पूरे विवाद का मुद्दा जी हां, सबसे पहले तो आपको बता दें कि आखिर विवाद का मुद्दा है क्या। दरअसल, यह फिल्म पंजाब के युवाओं में ड्रग्स की लत पर आधारित है। पहले सेंसर बोर्ड द्वारा कई सीन और भाषाओं पर आपत्ति जताने के बाद इस फिल्म में 89 कट के आदेश दिए गए। इसके अलावा इस फिल्म का विषय-वस्तु भी विवादित रहा और अब सेंसर बोर्ड ने टाइटल से 'पंजाब' शब्द हटाने का निर्देश दे दिया है, जिसको लेकर विवाद जारी है।
मुश्किल में फंसीं बिपाशा, करण से शादी के बाद हुआ ये हाल राहुल गांधी ने ट्वीट कर किया सपोर्ट
इस पूरे विवाद पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, 'पंजाब ड्रग की समस्या से जूझ रहा है। फिल्म 'उड़ता पंजाब' को सेंसर करने से समस्या हल नहीं होगी। सरकार इस हकीकत को पहचाने और इसे दूर करे।'
अनुराग कश्यप ने केजरीवाल समेत राजनीतिक पार्टियों को लताड़ा दूसरी तरफ, 'उड़ता पंजाब' के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने राजनेताओं को उनकी लड़ाई से दूर रहने को कहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कांग्रेस और आप समेत सभी पार्टियों से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि पंजाब में भाजपा शासित सरकार है। अनुराग कश्यप ने कहा है, 'मैं कांग्रेस, आप व अन्य राजनीतिक पार्टियों से दूर रहने का आग्रह कर रहा हूं। यह मेरे अधिकार बनाम सेंसरशिप की लड़ाई है।'सेंसर बोर्ड की तानाशाह से की तुलना वहीं अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए सेंसर बोर्ड की तुलना उत्तर कोरिया की तानाशाह व्यवस्था से भी की है। उन्होंने कहा है कि यहां आजादी नाम की कोई चीज ही नहीं है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'उत्तर कोरिया में रहने जैसा महसूस कर मुझे हमेशा हैरत होती है। अब तो प्लेन पकड़ने की भी जरूरत नहीं..।'मंत्रालय ने पूरे विवाद से झाड़ा पल्ला इस पूरे विवाद पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि फिल्म की रिलीज रोकने से उनका लेना देना नहीं है। इसके लिए मंत्रालय के अलग विभाग काम करते हैं। निर्माता अगर चाहेंं तो समिति में मामला ले जा सकते हैं। आपको बता दें कि 'उड़ता पंजाब' 17 जून को रिलीज होने वाली है, मगर संशय बरकरार है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ ने अहम भूमिका निभाई है।Punjab has a crippling drug problem. Censoring #UdtaPunjab will not fix it. The government must accept the reality and find solutions.
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 7, 2016