रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 का बजट जानकार हिल जाएंगे आप
फिल्म 2. 0 के दुबई में हो रहे म्यूज़िक लॉन्च पर ही सिर्फ 15 करोड़ रूपये खर्च हो गए हैं। तो सोचिये फिल्म का बजट क्या होगा ?
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 12 Nov 2017 09:25 AM (IST)
मुंबई। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2. 0' ने भारतीय सिनेमा में एक नया कारनामा कर दिया है। ये फिल्म अब तक की सबसे ज़्यादा लागत वाली फिल्म बन गई है।
ख़बर है कि निर्देशक शंकर की रोबोट/ इंधीरन का सीक्वल यानि फिल्म 2.0 भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। बताया जाता है कि इस फिल्म की लागत करीब 400 करोड़ रूपये हो गई है और इसमें अभी प्रचार का खर्च शामिल नहीं है। फिल्म में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के स्पेशल इफेक्ट्स होंगे, जिसके कारण भी लागत बढ़ी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 27 अक्टूबर को दुबई में फिल्म का म्यूज़िक रिलीज़ होने वाला है और सिर्फ इस इवेंट पर 12 करोड़ रूपये ख़र्च किये जाएंगे।
फिल्म 2. 0 का टीज़र नवंबर में आएगा जिसे हैदराबाद में लॉन्च किया जाएगा और दिसंबर में चेन्नई में ट्रेलर लॉन्च होगा।यह भी पढ़ें:नई बाहुबली कब देखने मिलेगी, जवाब सिर्फ़ इनके पास है
ये फिल्म साल 2010 में आई फिल्म रोबोट का सीक्वल है जिसमें रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन थीं जबकि सीक्वल में रजनीकांत से टकराने के लिए अक्षय कुमार 12 अलग अलग अवतारों में नज़र आने वाले हैं। फिल्म 2.0 को चीन में 15000 से 20000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा।