आठ साल बाद फैंस से मिले 'भगवान', फोटो खिंचवाई, बताया अपना फिल्मी शेड्यूल
फिल्म को बना रही कंपनी वंडरबर( रजनीकांत के दामाद धनुष की कंपनी ) ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि उनकी फिल्म थलइवर 161 ( टेंटेटिव टाइटल ) हाजी मस्तान की कहानी नहीं है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 15 May 2017 02:14 PM (IST)
मुंबई। दक्षिण भारत में फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत आज आठ साल बाद चेन्नई में अपने फैंस के सामने थे। खूब बातें कीं। फोटो लेने से भी मना नहीं किया, आगे मिलते रहने का वादा भी किया और अपनी अगली फिल्म का शेड्यूल भी बता दिया।
चेन्नई के राघवेंद्र मंडपम में आज सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। रजनीकांत आने वाले थे। कोई बंधन नहीं था। आठ साल का लंबा अंतराल ही चुका था जब रजनी फैंस से रु ब रु नहीं हुए थे। राजनीति से लेकर अपने फैंस की सेहत से जुडी बहुत सी बातों के साथ रजनीकांत ने बता दिया कि 28 मई से वो निर्देशक पा रंजीत की फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम अभी तक नहीं रखा गया है। ये फिल्म इन दिनों इसलिए चर्चा में है क्योंकि ख़बर आई थी कि फिल्म में रजनीकांत , बीते ज़माने के गैंगस्टर हाजी मस्तान का रोल निभाने जा रहे हैं। इस बात को लेकर मस्तान के दत्तक पुत्र सुन्दर शेखर ने निर्माताओं को कोर्ट का नोटिस भिजवा दिया था। लेकिन अब फिल्म को बना रही कंपनी वंडरबर( रजनीकांत के दामाद धनुष की कंपनी ) ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि उनकी फिल्म थलइवर 161 ( टेंटेटिव टाइटल ) हाजी मस्तान की कहानी नहीं है।यह भी पढ़ें:Exclusive: माँ बनने जा रहीं हैं सोहा और इतनी इमली खा गए कुणाल
उधर , एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक फैंस से मिलने आये रजनीकांत ने साफ कहा कि राजनीति में जाने की उनकी कोई महत्वकांक्षा नहीं है लेकिन ऊपरवाले की इच्छा से अगर वो गए तो सच की राह पर चलेंगे और राजनीति में पैसा बनाने वालों को सामने खड़ा भी नहीं करेंगे। रजनी ने कहा " जीवन में जो भी होता है भगवान तय करता है। अभी वो मुझे अभिनेता बनाये हुए है और मैं वो जिम्मेदारी निभा रहा हूं। इस दौरान रजनीकांत ने करीब दो दशक पहले राजनीति में उनकी इंट्री को " पॉलीटिकल एक्सीडेंट ' बताया। बता दें कि 1996 में रजनीकांत के राजनीतिक अखाड़े में उतरने से जयललिता को हार का सामना करना पड़ा था। रजनीकांत ने माना कि 21 साल पहले उन्होंने एक गठबंधन को समर्थन दे कर बड़ी भूल की थी।यह भी पढ़ें:Exclusive: अपनी खुशखबरी बताने से क्यों झिझक रही थी सोहा अली खान
इस मौके पर रजनीकांत ने लोगों से अपील की कि वो शराब और धूम्रपान से दूर रहे। वो इससे प्रभावित रहे हैं और इसलिए उनकी सलाह को गंभीरता से लें।