जानिये रजनीकांत के दामाद धनुष को क्यों कहना पड़ा, ये मेरे मां-बाप नहीं ब्लैकमेलर हैं
इस बात के प्रमाण के तौर पर इस दंपति ने कुछ तस्वीरें भी दिखाई हैं और दावा किया है कि ये धनुष की बचपन की फोटो है
By Hirendra JEdited By: Updated: Wed, 01 Mar 2017 10:23 AM (IST)
मुंबई। 'शमिताभ' और 'रांझणा' जैसी कामयाब फ़िल्मों में काम कर चुके दक्षिण फ़िल्मों के स्टार और रजनीकांत के दामाद धनुष को अपनी पहचान बताने के लिए कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है। दरअसल एक दंपति ने दावा किया है कि धनुष उनके असली बेटे हैं। जबकि धनुष ने इस दंपत्ति के खिलाफ याचिका दायर कर इसे पूरी तरह से ब्लैकमेल करने वाला केस करार दिया है।
एक तमिल दंपति, आर कातिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए धनुष से 65,000 रुपए के मासिक गुजारा भत्ता की मांग भी कर दी है। इसी मामले में धनुष मंगलवार को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बेंच के सामने पेश हुए। उन्होंने वहां अपने बर्थमार्क्स यानी जन्म के निशान भी चेक कराए।इसे भी पढ़ें: शर्म करो बॉलीवुड, ओम पुरी को लेकर नवाज़ का यूं फूटा गुस्सा
Dhanush present in court hall no.7 High Court Madurai. @thanthitv @dhanushkraja #Dhanush #court pic.twitter.com/R5u1uW0kZV
— Ramachandran (@ramchandran1983) February 28, 2017
इस सुनवाई के लिए वह अपनी मां विजयलक्ष्मी के साथ कोर्ट आए थे। मामले की अगली सुनवाई गुरुवार 2 मार्च को होगी। बता दें कि, इसी दंपति ने पिछले साल ये दावा किया था कि धनुष उनकी तीसरी संतान है जो घर से भाग गया था। दंपति ने दावा किया है कि उन्होंने जब धनुष की फ़िल्में देखीं तब जाकर उन्हें पहचान लिया। इस बात के प्रमाण के तौर पर इस दंपति ने कुछ फोटो भी दिखायीं और दावा किया है कि ये धनुष की बचपन की तस्वीरें है।जानें, विराट से पहले ये 6 सेलिब्रिटी भी दे चुके हैं अनुष्का के दिल में दस्तक
दंपति का कहना है कि वो धनुष से मिलने की कोशिश भी करते रहे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई तो मजबूर होकर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। वहीं धनुष ने मदुरई हाईकोर्ट में इस दंपत्ति के खिलाफ याचिका दायर की है, उन्होंने इसे पूरी तरह से ब्लैकमेल करने वाला केस करार दिया है। बहरहाल, पूरा मामला अदालत के अधीन है। लेकिन, सच तो यह है कि इस ख़बर ने धनुष समेत रजनी के फैंस को भी चौंका दिया है!