Move to Jagran APP

खुद को स्थापित करने में लगता है समय: सौंदर्या रजनीकांत

सौंदर्या रजनीकांत ने बतौर निर्देशक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भले ही अपने पिता व सुपरस्टार रजनीकांत के साथ की है लेकिन वह मानती हैं कि 'कोचादाइयां' को लेकर उन पर लोगों की उम्मीदों का काफी दबाव है। सौंदर्या, 'स्टार्स के बच्चों को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं।

By Edited By: Updated: Mon, 07 Apr 2014 08:18 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। सौंदर्या रजनीकांत ने बतौर निर्देशक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भले ही अपने पिता व सुपरस्टार रजनीकांत के साथ की है लेकिन वह मानती हैं कि 'कोचादाइयां' को लेकर उन पर लोगों की उम्मीदों का काफी दबाव है।

सौंदर्या, 'स्टार्स के बच्चों को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं। मेरे पिता अब एक सुपरस्टार हैं लेकिन वह 31 वर्षो की कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मुझे भी कम से कम 15 साल चाहिए। खुद को स्थापित करने में समय लगता है।' 125 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई कोचादाइयां फोटो रियलिस्टिक 3डी एनिमेटिड मूवी है। इस तकनीक के तहत बनी यह भारत की पहली फिल्म है। कोचड़य्यन एक मई को छह भाषाओं में छह हजार स्क्रींस पर एक साथ रिलीज होगी।

पढ़ें : एक मई को रिलीज होगी कोचादाइयां

पढ़ें : बिग बी ने फिल्म का हिंदी ट्रेलर लॉन्च किया