रजनीकांत के क्लोन को भी पता है अब नहीं चलते 500 - 1000 के नोट
चिट्टी अपनी इस बात से करण को ये बताना चाहते थे कि रजनीकांत की फिल्म आज की इस समस्या को लेकर लगभग 10 साल पहले ही बता चुकी है, आखिर रजनीकांत इतने एडवांस जो हैं।
By ManojEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2016 08:15 PM (IST)
संजय मिश्रा, मुंबई। देश भर में नोटबंदी और उसके कारण के बारे में तो हर कोई जानता ही है लेकिन रजनीकांत के क्लोन से बनाये गए रोबोट को भी पता है कि आजकल 500-1000 के नोट बेकार हो चुके हैं।
दरअसल फिल्म '2.O' के टीज़र लांच के मौके पर रजनीकांत खुद तो थे लेकिन साथ में टेक्नालॉजी की मदद से उनका क्लोन यानि चिट्टी भी मौजूद था। जब शो होस्ट कर रहे करण जौहर ने चिट्टी से एक रैपिट फायर के दौरान डीमॉनिटाइजेशन के बारे में एक सवाल पूछा तो चिट्टी ने जो जवाब दिया उसे सुनकर करण बिलकुल चुप हो गए। करण ने चिट्टी से ये जानना चाहा कि क्या वो देश में इस समय चल रही नोटबंदी के बारे में जानते हैं, तो चिट्टी ने जवाब में उन्हें भ्रष्टाचार और कालेधन पर बेस्ड रजनीकांत की 500 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म 'शिवजी -द बॉस' की याद दिला दी और कहा "हाँ, मुझे मेरे बॉस ने इस बारे में बताया है।" इस जवाब से चौके करण को समझ में नहीं आया तो उन्होंने कहा कौन से बॉस डॉ वशीकरण ने ये बात बताई है तो चिट्टी ने एक्सप्लेन किया कि "वशीकरण नहीं मुझे इस बारे में शिवजी द बॉस ने बताया है ।"जानिए : अक्षय कुमार से जुड़ी ' 2. 0 ' की पांच कहानियां
चिट्टी अपनी इस बात से करण को ये बताना चाहते थे कि रजनीकांत की फिल्म आज की इस समस्या को लेकर लगभग 10 साल पहले ही बता चुकी है, आखिर रजनीकांत इतने एडवांस जो हैं।