Move to Jagran APP

Exclusive: राकेश रोशन का बड़ा बयान, exhibitors ने धोखा दिया है

राकेश रोशन ने साफ़ कहा है कि एक्जिबिटर्स को ऐसा नहीं करना चाहिए था। वो दुखी है और इसे वादाखिलाफी मान रहे हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 26 Jan 2017 01:40 PM (IST)
Exclusive: राकेश रोशन का बड़ा बयान, exhibitors ने धोखा दिया है

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म काबिल के निर्माता राकेश रोशन को लगता है कि उनकी फिल्म के लिए सिनेमाघरों की बुकिंग के मामले में एक्जिबिटर्स ने उनके साथ छल किया है। राकेश रोशन ने इस वादाखिलाफी बताते हुए कहा है कि इस कारण काबिल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

दरअसल आरोप स्क्रीन शेयरिंग को लेकर है। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर काबिल के साथ शाहरुख़ खान की रईस भी रिलीज़ हुई है और जाहिर है कि दोनों बड़ी फिल्मो के एक साथ आने के कारण सीटों का बंटवारा तो होना ही है। एक्जिबिटर्स पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि 'रईस' और 'काबिल' को 50:50 के अनुपात में थियेटर दिए जाने का वादा किया गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म रिलीज हुई तब ज्यादा स्क्रीन 'रईस' को मिलें और 'काबिल' को कम। अब कम स्क्रीन का मतलब सभी समझते है कि कम लोग ही फिल्म देख पाएंगे। जिससे सीधा नुकसान फिल्म को होगा, क्योंकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम होगा। इस मुद्दे पर राकेश रोशन ने साफ़ कहा है कि एक्जिबिटर्स को ऐसा नहीं करना चाहिए था। वो दुखी है और इसे वादाखिलाफी मान रहे हैं।

पहले दिन रितिक से आगे निकले शाहरुख़, रईस को मिले इतने करोड़

राकेश रोशन ने कहा है कि अगर बराबर बराबर थियेटर मिलते तो उनकी फिल्म को नुकसान नहीं होता पहले दिन के मिले ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक शाहरुख़ खान की रईस ने रितिक रोशन की काबिल को कलेक्शन के मामले में करीब आधे के अंतर से पीछे छोड़ा है।