Move to Jagran APP

बेहद बोल्‍ड है राम गोपाल वर्मा की पहली शॉर्ट फिल्म 'सिंगल एक्स'

राम गोपाल वर्मा की ताजा शॉर्ट फिल्म भी काफी बोल्ड नजर आ रही है। यह फिल्म के नाम 'सिंगल एक्स' और पोस्टर से साफ जाहिर होता है। इसे नए यूट्यूब चैनल 'आरजीवी टॉकीज' पर देखा जा सकता है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 10 Feb 2016 08:06 AM (IST)

मुंबई। राम गोपाल वर्मा ने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म 'सिंगल एक्स' की रिलीज की पूरी तैयारी कर ली हैं। यह एक एरोटिक फिल्म लग रही है, जो नए यूट्यूब चैनल 'आरजीवी टॉकीज' पर देखी जा सकेगी।

राम गोपाल वर्मा ने टि्वटर पर अपनी पहली शॉर्ट फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। साथ में उन्होंने खूब सारी बातें भी की हैं। रामू हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर विवादों में आते रहते हैं। उनकी ताजा शॉर्ट फिल्म भी काफी बोल्ड नजर आ रही है। यह इस फिल्म के नाम 'सिंगल एक्स' और पोस्टर से साफ जाहिर होता है। रामू ने इसे सेंसर बोर्ड को डेडिकेट किया है।

'फोर्स 2' की शूटिंग के लिए इसलिए चीन सरकार ने नहीं दी इजाजत

निर्देशक ने स्पष्ट किया कि 'आरजीवी टॉकीज' पर भगवान, स्पोर्ट्स, रोमांटिक कॉमेडी और सेक्स कॉमेडी पर बनी शॉर्ट फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी। उन्होंने लिखा है, 'मैं जल्द ही अपना ऑनलाइन थिएटर लॉन्च कर रहा हूं, जिसका नाम 'आरजीवी टॉकीज' होगा। यहीं पर मेरी पहली फिल्म शॉर्ट फिल्म 'सिंगल एक्स' रिलीज होगी।'

उन्होंने आगे बताया, 'मेरी डिजिटल स्पेस में रुचि होने का कारण ही यही है कि यहां मुझे सेंसर और वक्त में बंधने की जरूरत नहीं है। 'आरजीवी टॉकीज' पर केवल मेरी फिल्में ही नहीं लगेंगी। किसी और की बनाई, मुझे पसंद आने वाली फिल्में भी यहां देखी जा सकेंगी। यहां एरोटिक, क्राइम, हॉरर जैसे मिजाज वाली फिल्में रिलीज होंगी। कह सकते हैं कुछ भी जो डार्क, अप्रिय और चौंकाने वाला हो वो यहां दिखेगा।'

सनी की 'घायल वन्स अगेन' ने फर्स्ट वीकएंड में किया रिकॉर्ड कलेक्शन

रामू ने बताया है, 'यहां मैं भगवान पर बनी फिल्में नहीं रिलीज करूंगा, क्योंकि मुझे भगवान पर भरोसा नहीं है। यहां स्पोर्ट्स पर बनी फिल्में नहीं लगेंगी, क्योंकि मुझे स्पोर्ट्स से नफरत है। यहां सेक्स और रोमांटिक कॉमेडी फिल्में भी नहीं लगेंगी, क्योंकि लव और सेक्स को मैं गंभीरता से लेता हूं।'