Move to Jagran APP

रामू जी को लगा अपनी फिल्म के शोले बन जाने का डर , इसलिए अब...

रामगोपाल वर्मा इन इन दिनों अमिताभ बच्चन के साथ सरकार का तीसरा भाग बना रहे हैं और ये फिल्म 12 मई को रिलीज़ हो रही है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 02 May 2017 12:45 PM (IST)
Hero Image
रामू जी को लगा अपनी फिल्म के शोले बन जाने का डर , इसलिए अब...
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म 'रामगोपाल वर्मा की आग' का हश्र तो सभी जानते होंगे। ऐसे में अगर रामू जी ये सोच भी लें कि उस फिल्म का रिमेक बनाया जाएगा तो सोचिये क्या हाल होगा। पर राम गोपाल वर्मा ने ऐसा एक बार सोचा जरूर है।

जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में रामगोपाल वर्मा ने बताया कि अगर वो अपनी उस फिल्म का रिमेक बनाये तो तो उन्हें लगता है कि वो शोले बन जायेगी लेकिन किसी को घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि वो ऐसा करने वाले नहीं हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उनका रामगोपाल वर्मा की आग बनाने का फैसला था वह सही था। वह पहले फिल्में बिना बाउंड स्क्रिप्ट के बनाते रहे हैं और इस कारण उनका सभी फिल्मों के साथ एक इमोशनल अटैचमेंट रहा। रामू जी ने माना कि जब से वह बाउंड स्क्रिप्ट के साथ काम करने लगें हैं तब से उनकी फिल्में अच्छा नहीं कर रही हैं। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि शोले की रिमेक बनाने की कोशिश की तो राम गोपाल वर्मा की आग बन गई। अब अगर रामगोपाल वर्मा की आग का रिमेक करूंगा तो कहीं शोले न बन जाए। इस मौके पर राम गोपाल वर्मा से यह पूछा गया कि जब गब्बर बनें अमिताभ बच्चन ने राम गोपाल वर्मा की आग देखी तो उनका क्या रिएक्शन था ? इसपर रामू ने जवाब दिया कि बच्चन ने कुछ नहीं कहा। तभी पता चल गया था कि फिल्म फ्लॉप होगी।

यह भी पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने कहा - इन 2 Actors को लेकर कभी फिल्म नहीं बनाउंगा 

रामगोपाल वर्मा इन इन दिनों अमिताभ बच्चन के साथ सरकार का तीसरा भाग बना रहे हैं और ये फिल्म 12 मई को रिलीज़ हो रही है।