जानिए, क्यों राम गोपाल वर्मा लोगों को विश कर रहे हैं 'अनहैप्पी दिवाली'
जी हां, चौंकिए मत। यही बिल्कुल सही है। रामू का अपना ही स्टाइल है। दिवाली की शुभकामनाएं भी उन्होंने कुछ ऐसे ही तरीके से फैंस को दी। मगर इसके पीछे भी वजह छिपी है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। फिल्मकार राम गोपाल वर्मा हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं। फिर मौका किसी त्योहार का हो या फिर किसी दिन विशेष का। रामू का अपना ही स्टाइल है। दिवाली की शुभकामनाएं भी उन्होंने कुछ ऐसे ही तरीके से फैंस को दी, ट्विटर पर एक के बाद एक दिवाली से संबंधित ट्वीट किए। मगर इनमें रामू सभी को 'अनहैप्पी दिवाली' विश करते दिखे।
जी हां, चौंकिए मत। यही बिल्कुल सही है। राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं उन सभी लोगों के लिए 'अनहैप्पी दिवाली' की कामना करता हूं जो अपने पटाखों से वातावरण में जहरीली गैसों को बढ़ाएंगे।' वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं ऐसे सभी लोगों के लिए 'अनहैप्पी दिवाली' की कामना करता हूं जो अपने पटाखों के शोर से सभी लोगों को परेशान करेंगे। इनमें छोटे-छोटे नवजात के साथ ही बुजुर्ग भी शामिल होते हैं।'
यह भी पढ़ें- कुछ ऐसा हुआ कि उर्वशी रौतेला ने हमेशा के लिए पटाखों से कर ली तौबा
रामू यही नहीं रुके हैं। उन्होंने इसके बाद भी अनेक ट्वीट किए हैं। सभी के जरिए उन्होंने व्यंग्यात्मक तरीके से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और शांत और खुशियों से भरी दिवाली मनाने की बात कही है। सबसे आखिर में राम गोपाल वर्मा ने सभी दिवाली की शुभकामना भी दी। रामू ने लिखा, 'और आखिर में उन सभी लोगों को मेरी ओर से हैप्पी दिवाली जो दीपावली सेलेब्रेट नहीं करते हैं। मेरे लिए तो हर दिन दिवाली ही है।' अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि फैंस को रामू का यह अंदाज कितना पसंद आता है।
Video: साड़ी पहन इस खूबसूरत अंदाज में प्रियंका चोपड़ा ने कहा- हैप्पी दिवाली