Move to Jagran APP

रियल लाइफ़ में मुझे लूज़ करेक्टर मानते हैं लोग- रणबीर कपूर

मुंबई में हुए मामी फिल्मोत्सव के मूवी मेला में करण जौहर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक डिस्कशन के लिए एक ही मंच पर आए, जहां रणबीर ने अपने दिल की बात कही।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 09 Oct 2017 10:42 AM (IST)
Hero Image
रियल लाइफ़ में मुझे लूज़ करेक्टर मानते हैं लोग- रणबीर कपूर
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रणबीर कपूर की ये बात सुनने वालों को अजीब लग सकती है, मगर उन्हें ये कहने में कोई संकोच नहीं कि रियल लािफ़ में लोग उन्हें भले ही अच्छा एक्टर मानते हों, मगर लूज़ करेक्टर भी मानते हैं।

मुंबई में हुए मामी फिल्मोत्सव के मूवी मेला में करण जौहर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक डिस्कशन के लिए एक ही मंच पर आए। करण, रणबीर और आलिया का यह सेशन संचालित कर रहे थे। इसी दौरान करण ने रणबीर और आलिया से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि कई बार दर्शक किसी भी एक्टर को किसी एक इमेज में बांध देते हैं। रणबीर ने कहा, ''मैं ईमानदारी से इस सवाल का जवाब देना चाहूंगा कि लोग मुझे लूज़ करेक्टर मानते हैं, लेकिन शुक्र है कि मेरी कुछ फिल्में और परफॉर्मेंस पसंद की गयी हैं। मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर मेरी पर्सनल ज़िंदगी अधिक हावी है। सो, मैं इस इमेज शब्द को समझ नहीं पाता हूं।''

यह भी पढ़ें: पापा ऋषि कपूर ने इस मुद्दे पर किया सपोर्ट, बेटे रणबीर को पता ही नहीं

रणबीर आगे कहते हैं, ''वहीं मुझे लगता है कि लोग वही लेते हैं और देखना चाहते हैं। लोगों को मुझे समझने में काफी वक्त लगेगा। सो, मेरे लिए तो जरूरी यह है कि मैं अपनी इमेज खुद के लिए बना कर रखूं। वही बेहतर है।''

यह भी पढ़ें: 9 महीनों में 8 फ़िल्मों ने ली 100 करोड़ क्लब में एंट्री, वरुण-अक्षय की दो-दो

बताते चलें कि कुछ दिन पहले रणबीर कपूर की माहिरा ख़ान के साथ स्मोकिंग करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों को रणबीर की निजी ज़िंदगी से जोड़कर देखा गया था। इसके बाद उनका नाम कथित तौर पर रितिक और कंगना विवाद में भी घसीटा गया है, जब कंगना द्वारा रितिक को भेजे गये एक ईमेल में 'आरके' का ज़िक्र आया। इस ईमेल के मुताबिक़, 'आरके' ने कंगना के साथ रिलेशनशिप रखने की ख़्वाहिश जताई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यहां आरके को रणबीर कपूर माना जा रहा है।

आलिया इमेज के सवाल पर कहती हैं कि मुझे अयान ने कहा था कि मुझे मेरे आर्ट को लेकर पैशनेट होना होगा।साथ ही अपने सक्सेस को लेकर भी। सो, मैं कुछ फिल्में अपने लिए करती हूं और अगर वह सक्सेफुल हो जाती हैं तो यह अच्छी बात है, लेकिन मैं किसी इमेज में बंध कर रहना पसंद नहीं करती हूं और मैं चाहूंगी कि लोग किसी भी एक्टर को लेकर कोई भी इमेज बना कर न रख लें।