अब अजय देवगन और रणदीप हुड्डा के बीच शुरू हुआ 'बैटल ऑफ सारागढ़ी'
अजय देवगन इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। वहीं दूसरी फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 01 Aug 2016 03:10 PM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड में एक बार फिर इतिहास खुद को दोहरा रहा है। एक ही कहानी को दो फिल्ममेकर पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। ये कहानी है इतिहास प्रसिद्ध बैटल ऑफ सारागढ़ी, जिस पर फिल्म बनाने का ऐलान अजय देवगन और राजकुमार संतोषी ने कर दिया है।
पिछले हफ्ते अजय ने 'सन ऑफ सरदार- द बैटल ऑफ सारागढ़ी' का पोस्टर रिलीज किया था। अजय ने अपनी इस फिल्म को सारागढ़ी के योद्धाओं के लिए ट्रिब्यूट बताया है। उन्होंने फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल्स तो नहीं बताए हैं, लेकिन इतना जरूर कहा कि वो इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाना चाह रहे हैं। हालांकि फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। इसी कहानी पर दूसरी फिल्म का ऐलान डायरेक्टर राजकुमार संतोषी कर चुके हैं, जिसमें मुख्य किरदार रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं, जो हवलदार ईश्वर सिंह का है। रणदीप कुछ दिनों बाद अपने किरदार की तैयारियां शुरू करने वाले हैं, जिसके तहत वो तलवार और विंटेज बंदूक चलाना सीखेंगे। संतोषी फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू करेंगे। जाहिर है कि बैटल ऑफ सारागढ़ी पर बनने वाली दोनों फिल्मों की शूटिंग और रिलीज के तकरीबन एक ही वक्त पर होगी। वैसे राजकुमार संतोषी पहले भी इस अनुभव से गुजर चुके हैं। 2002 में जिस दिन संतोषी की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' रिलीज हुई थी, उसी दिन गुड्डू धनोवा डारेक्टिड '23 मार्च 1931- शहीद' भी थिएटर्स में पहुंची। दोनों ही फिल्में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की बायोपिक फिल्में थीं। दिलचस्प बात ये है कि उस वक्त अजय देवगन संतोषी की फिल्म के हीरो थे। इसे भी पढ़े: मोहेंजो-दारो को मिली सेंसर बोर्ड से हरी झंडी
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'खेलें हम जी जान से' के वक्त भी ऐसा ही हुआ था। आशुतोष की की फिल्म के आस-पास अनुराग कश्यप की फिल्म 'चित्तगांग' रिलीज होने वाली थी। ये दोनों ही फिल्में चित्तगांग अपराइजिंग की कहानी पर आधारित थीं। हालांकि बाद में 'चित्तगांग' की रिलीज डेट खिसका दी गई थी, ताकि अभिषेक बच्चन स्टारर 'खेलें हम जी जान से' को कोई खतरा ना रहे। इसे भी पढ़े: देखिए, रजत बड़जात्या को याद करके खूब रोए सलमान खान
इसको लेकर अनुराग ने सोशल मीडिया में अपने गुस्से का इजहार भी किया था। हालांकि ये दोनों फिल्में कमर्शियली फ्लॉप रही थीं। अब देखना ये है कि बैटल ऑफ सारागढ़ी की पर्दे पर लड़ाई क्या मोड़ लेती है।