रणदीप हुडा ने किया खुलासा, उनकी बहन किस डर से नहीं आईं फिल्मों में
रणदीप हुडा आज जो एक इतने अच्छे अभिनेता हैं, इसके पीछे उनकी बहन का अहम योगदान है क्योंकि वो खुद भी एक बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं। मगर रणदीप ने बताया क्योंकि नहीं वो फिल्म इंडस्ट्री में आ सकीं।
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री की चमकती-धमकती दुनिया के पीछे की कई कड़वी सच्चाई सामने आ चुकी हैं। खास तौर से कास्टिंग काउच ट्रेंड से तो बड़ी से बड़ी हीरोइन भी नहीं बच पाई हैं और इसी डर से अभिनेता रणदीप हुडा की बहन अंजलि हुडा हीरोइन बनी ही नहीं। खुद रणदीप ने यह बात बताई है।
अब अंजलि हुडा हैं एक कुशल डॉक्टर
आपको बता दें कि अंजलि, रणदीप की बड़ी बहन हैं, जो एक कुशल डॉक्टर बन चुकी हैं। समाचार एजेंसी 'आइएएनएस' के मुताबिक, रणदीप ने बताया कि उनकी बहन अभिनय करने में बहुत अच्छी हैं, मगर उन्होंने कास्टिंग काउच ट्रेंड की वजह से अपना सपना त्याग दिया।
बहन को कास्ट करने की रणदीप ने जताई इच्छा
हालांकि रणदीप ने यह भी कहा कि अगर कभी भी उनकी बहन कैमरा का सामना करने की इच्छा जताती हैं तो वो खुद उन्हें कास्ट करना पसंद करेंगे। इन दिनों अपनी फिल्म 'सरबजीत' के प्रमोशन में व्यस्त रणदीप ने यह भी शेयर किया कि इन सबके बावजूद उनकी बहन अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आई थींं। रणदीप ने कहा, 'अब मैं सोच रहा हूं कि जब भी मैं कोई फिल्म या नाटक का निर्देशन करूंगा, मैं उन्हें कास्ट करूंगा। वो बहुत ही सहज और अच्छा अभिनय करती हैं।'
बहन केे अभिनय को देखते हुए अच्छे अभिनेता बने रणदीप
रणदीप यह सब टीवी शो 'यार मेरा सुपरस्टार' में हिस्सा लेने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने यह भी बताया, 'मैं और मेरी बहन रोहतक (हरियाणा) में अक्सर एक साथ हॉस्टल में रहते थे। स्कूल में नाटक के दौरान अपनी बहन का अभिनय देखते हुए आज मैं एक अभिनेता बना हूं। वो बहुत अच्छी अभिनेत्री थीं और नाटक वेस्टसाइड स्टोरी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता था। जब उन्हें पुरस्कार मिला तो इसकी वजह से मुझमें एक बेहतर अभिनेता बनने की चिंगारी फूट पड़ी।'
20 मई को रिलीज हो रही है रणदीप की फिल्म 'सरबजीत'
रणदीप की फिल्म 'सरबजीत' 20 मई को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म पाक जेल में दम तोड़न वाले भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की जिंदगी पर आधारित है, जिनके लिए उनकी बहन दलबीर कौर ने एक लंबी लड़ाई लड़ी। इनका किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन निभा रही हैं। फ्रांस में चल रहे कान फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ है और उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकाेंं को जरूर पसंद आएंगी।