रणधीर कपूर ने क्यों छोड़ दिया आवारा की रीमेक बनाने का विचार?
रणधीर कपूर ने कहा कि वो आरके फिल्म्स की सुपरहिट फिल्म 'आवारा' की रीमेक कभी नहीं बनाएंगे क्योंकि पृथ्वीराज कपूर और राज कपूर के किरदार
By SumanEdited By: Updated: Sun, 26 Oct 2014 09:08 AM (IST)
मुंबई। रणधीर कपूर ने कहा कि वो आरके फिल्म्स की सुपरहिट फिल्म 'आवारा' की रीमेक कभी नहीं बनाएंगे क्योंकि पृथ्वीराज कपूर और राज कपूर के किरदार कोई नहीं निभा सकता।
1991 में फिल्म 'हिना' का निर्देशन कर चुके रणधीर ने कहा कि पहले वो अपने पिता की फिल्म की रीमेक बनाने पर विचार कर रहे थे लेकिन उन्होंने ये इरादा बीच में ही छोड़ दिया। दिग्गज अभिनेता ने कहा, 'लोगों ने मुझे अक्सर ऋषि कपूर और रणबीर कपूर के साथ अवारा की रीमेक बनाने के लिए कहा है। जब मैंने इस विचार को आगे बढ़ाया तो लगा कि हम पृथ्वीराज कपूर और राज कपूर कहां से लाएंगे? मुझे शंकर-जयकिशन जैसे कंपोजर कहां से मिलेंगे? मैं रीमेक फिल्में बनाने के पक्ष में नहीं हूं।' रणधीर ने बताया कि वो आरके फिल्म्स के बैनर तले नई फिल्म शुरू करेंगे। आरके फिल्म्स ने आखिरी फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ 'आ अब लौट चलें' बनाई थी।
उन्होंने कहा, 'मेरे ढीले रवैये की वजह से इसमें देरी हुई। अगले साल तक हम आरके बैनर के तले एक नई फिल्म शुरू करेंगे।' फिल्म की शैली के बारे में पूछे जाने पर रणधीर ने कहा, 'हम एक अच्छी फिल्म बनाएंगे, जिसे लोग देखना चाहें और उनका मनोरंजन हो। शायद ये कल आज और कल पर आधारित होगी।'
रणधीर जल्द ही सदाबहार अभिनेत्री रेखा के साथ फिल्म 'सुपर नानी' में नज़र आएंगे। फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी।पढ़ेंः रणधीर कपूर ने कहा, एडल्ट कॉमेडी कभी नहींपढ़ेंः करीना के पिता रणधीर ने कहा, अभी मां नहीं बनना चाहती बेबो