रंगून तो निकली फॉरेन की, इंडिया में बुरा हाल जारी
रंगून को लेकर काफी हाइप रही है और जिस तरह से विशाल भारद्वाज ने तीन दिग्गज कलाकारों को लेकर ये लव स्टोरी बनाई थी उससे उम्मीद भी काफी की गई थी लेकिन फिल्म उस पर खरी नहीं उतर सकी।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 28 Feb 2017 01:29 PM (IST)
मुंबई। विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन जारी है लेकिन फिल्म ने ओवरसीज में अच्छा प्रदर्शन कर साबित किया है कि सेकेण्ड वर्ल्ड वार के बैकड्रॉप में रचाया गया प्यार का ये ड्रामा विदेशों में पसंद आया है।
सैफ अली खान , कंगना रनौत और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म रंगून ने चौथे दिन यानि सोमवार को इंडिया में सिर्फ एक करोड़ 97 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कलेक्शन 20 करोड़ 22 लाख हो गया है। इस बीच ट्रेड सर्किल से मिली जानकारी के मुताबिक रंगून को ओवरसीज में अच्छी कमाई हुई है। ओपनिंग वीकेंड में रंगून ने ओवरसीज में सात करोड़ 46 लाख रूपये का कलेक्शन किया है जिसमें खाड़ी देशों से फिल्म को तीन करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाइए हुई है। आंकड़ों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी फिल्म को लोगों ने पसंद किया है।रंगून नहीं उतरी बॉक्स ऑफिस की उम्मीदों पर खरी , वीकेंड में भी बुरा हाल रंगून को लेकर काफी हाइप रही है और जिस तरह से विशाल भारद्वाज ने तीन दिग्गज कलाकारों को लेकर ये लव स्टोरी बनाई थी उससे उम्मीद भी काफी की गई थी लेकिन फिल्म उस पर खरी नहीं उतर सकी।