Move to Jagran APP

2019 के ICC वर्ल्ड कप से पहले बड़े पर्दे पर देखिए '83' का वर्ल्ड कप, रणवीर की 'कप्तानी' में

हिंदी सिनेमा में क्रिकेट को केंद्र में रखकर काफ़ी कहानियां कही गयी हैं और कई यादगार फ़िल्में इस विषय पर बन चुकी हैं। फिर चाहे वो इक़बाल हो या एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी...

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 06 Nov 2017 05:29 PM (IST)
Hero Image
2019 के ICC वर्ल्ड कप से पहले बड़े पर्दे पर देखिए '83' का वर्ल्ड कप, रणवीर की 'कप्तानी' में
मुंबई। 1983 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की अभूतपूर्व जीत को निर्देशक कबीर ख़ान बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। क्रिकेट के चाहने वालों के लिए ख़ुशख़बरी ये है कि फ़िल्म की रिलीज़ डेट तय हो गयी है। 

निर्माताओं ने 5 नवंबर को रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है, जिसके मुताबिक़ 5 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में आएगी। बता दें कि फ़िल्म का टाइटल '83' है, जिसमें तत्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार एक्टिंग के ऑलराउंडर रणवीर सिंह निभा रहे हैं। ये फ़िल्म बड़े स्केल पर बनायी जा रही है, जिसमें इंडस्ट्री के कई शानदार एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। कुछ दिन पहले फ़िल्म की आधिकारिक घोषणा एक भव्य समारोह में की गयी थी। 

यह भी पढ़ें: गोलमाल अगेन 200 करोड़ से बस इतना दूर, अजय देवगन बने बॉलीवुड के बाहुबली

इस मौक़े पर जब रणवीर सिंह से कपिल देव के किरदार निभाने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा, मैं जब पैदा हुआ था तो क्रिकेट बहुत बड़ी चीज़ होती थी। जब कबीर साहब मेरे पास आये और कहा कि 83 पर एक फ़िल्म बन रही है, तो मेरी प्रतिक्रिया थी फाइनली और जब वो फ़िल्म की कहानी मुझे सुना रहे थे तो मुझे बेहद मज़ा आ रहा था। ये सिर्फ़ क्रिकेट की कहानी नहीं है, बल्कि मानवता की कहानी है। रणवीर सिंह फ़िलहाल अपनी ऐतिहासिक फ़िल्म पद्मावती की रिलीज़ के लिए गियर अप हो रहे हैं जो पहली दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फ़िल्म में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है।

यह भी पढ़ें: कृति खरबंदा से जानिए, बॉलीवुड में कौन दे सकता है बाहुबली को टक्कर

बताते चलें कि क्रिकेट का अगला वर्ल्ड कप 2019 में ही निर्धारित है। इंग्लैंड और वेल्स में ये 30 मई से 14 जुलाई के बीच होना है। ज़ाहिर है कि 83 को रिलीज़ करने के लिए अप्रैल 2019 परफेक्ट टाइमिंग रहेगी। हिंदी सिनेमा में क्रिकेट को केंद्र में रखकर काफ़ी कहानियां कही गयी हैं और कई यादगार फ़िल्में इस विषय पर बन चुकी हैं। फिर चाहे वो नागेश कुकुनूर की इक़बाल हो या फिर नीरज पांडेय की एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फ़िल्म है। 

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ-सोनाक्षी की फ़िल्म ने दो दिन में काम लिये इतने करोड़, ये कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं

इमरान हाशमी स्टारर अज़हर में पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन की ज़िंदगी पर रोशनी डाली गयी थी। इमरान की ही जन्नत मैच फ़िक्सिंग पर आधारित फ़िल्म थी। मगर, 83 का इंतज़ार शायद देश के हर खेलप्रेमी को रहेगा। आख़िर यही तो मैच था, जिसने इंडिया में क्रिकेट की दशा और दिशा बदल दी।