Exclusive: रवीना टंडन का सेंसर से सवाल, जब A सर्टिफिकेट दिया तो कांटछांट क्यों
फिल्म 'मातृ' को 21 अप्रैल को रिलीज़ करने के लिए निर्धारित किया गया है। ये फिल्म उस माँ के बदला लेने की कहानी है, जिसकी बेटी का रेप हो जाता है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 19 Apr 2017 07:23 AM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। रवीना टंडन इन दिनों सेंसर बोर्ड पर उखड़ी हुई हैं। उनकी फिल्म 'मातृ' की रिलीज़ खटाई में पड़ती नज़र आ रही है। उन्होंने अब सेंसर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब फिल्म को एडल्ट का सर्टिफिकेट दे ही दिया गया था तो कांटछांट क्यों की जा रही है।
सोमवार को मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान रवीना ने कहा कि ये समझ में ही नहीं आता कि जब फिल्म को A सर्टिफिकेट मिल जाता है फिर इतने कट क्यों दिए जाते हैं। क्या हमारे दर्शक इतने समझदार नहीं हैं कि फिल्म का सर्टिफिकेट देखकर समझ जाएं। हमारी जनता छोटे बच्चे नहीं है कि क्या हम दिखाना चाहते हैं वो उन्हें पता ना हो। जो कानून है उसे आज के दौर के हिसाब से बनाने की जरुरत है। 70 साल पुराना सेंसर का क़ानून अब नहीं चलेगा। इस मौके पर रवीना ने यह भी कहा कि "ऐसी कितने फिल्में हैं जिनका मैं नाम ले सकती हूं जिनका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर इतना वल्गर था तो उस समय ऑब्जेक्शन क्यों नहीं उठाए गए? यहां हम समाज को आइना दिखाना चाहते है कि समाज कैसा हो गया है। ताकि थोड़ा बदलाव आये।"यह भी पढ़ें:Exclusive: दीया मिर्ज़ा ने बताया संजय दत्त की बायोपिक में उनके होने का कारण
फिल्म 'मातृ' को 21 अप्रैल को रिलीज़ करने के लिए निर्धारित किया गया है। ये फिल्म उस माँ के बदला लेने की कहानी है, जिसकी बेटी का रेप हो जाता है।