Move to Jagran APP

इस चैनल पर रवीना नहीं करेंगी 'Matr- The Mother' का प्रमोशन, लगे हैं गंभीर आरोप

'मातृ- द मदर' के को-प्रोड्यूसर अंजुम रिज़्वी का कहना है- फ़िल्म में रवीना का किरदार कामकाजी महिला का है। हमारी फ़िल्म देश में मौजूदा दौर में होने वाली घटनाओं से प्रेरित है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 22 Mar 2017 12:51 PM (IST)
Hero Image
इस चैनल पर रवीना नहीं करेंगी 'Matr- The Mother' का प्रमोशन, लगे हैं गंभीर आरोप
मुंबई। रवीना टंडन ने अपनी फ़िल्म 'मातृ- द मदर' का प्रमोशन एक ऐसे यू-ट्यूब चैनल पर करने से इंकार कर दिया है, जिसके सीईओ हाल ही में सेक्सुअल हेरासमेंट के आरोपों का सामना कर चुके हैं। 

रवीना की फ़िल्म 'मातृ- द मदर' एक हार्ड-हिटिंग फ़िल्म है, जिसमें वो सेक्सुअल हेरासमेंट की पीड़िता का रोल निभा रही हैं। समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक़, एक स्टेटमेंट में रवीना ने कहा है- "मैं न्यूयॉर्क में बर्फ़ीले तूफ़ान में फंसी थी, इसलिए इस विवाद से अनजान थी I हमारी फ़िल्म औरतों पर होने वाली किसी भी तरह की हिंसा या अभद्र व्यहार के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस दिखाती है। फ़िल्म के प्रोड्यूर्स और एक्टर्स ये महसूस करते हैं कि जब तक चैनल के अधिकारी लगाए आरोपों से बरी नहीं हो जाते, तब तक चैनल पर फ़िल्म को प्रमोट नहीं किया जाएगा।''

इसे भी पढ़ें- Clash या Coincidence, एक जैसा ही लग रहा है रवीना और श्री देवी की फ़िल्म का पोस्टर 

बताते चलें कि यू-ट्यूब के बेहद पॉप्यूलर चैनल के फाउंडर और सीईओ पर कुछ पूर्व महिला कर्मचारियों ने सेक्सुअल हेरासमेंट के आरोप लगाए हैं, जिनका चैनल की तरफ से ज़ोरदार खंडन किया गया है। इस चैनल पर बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स अपनी फ़िल्मों के प्रमोशन के लिए जाते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार जैसा पॉवरफुल पति होने के बावजूद क्यों बेबस हैं ट्विंकल खन्ना

'मातृ- द मदर' के को-प्रोड्यूसर अंजुम रिज़्वी का कहना है- ''फ़िल्म में रवीना का किरदार कामकाजी महिला का है। हमारी फ़िल्म देश में मौजूदा दौर में होने वाली घटनाओं से प्रेरित है। इस वक़्त हमें लगा कि इसमें नहीं पड़ना चाहिए, इसलिए चैनल के शो से बाहर होने का रास्ता चुना है।'' मातृ- द मदर 21 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।